UP: गोरखपुर में भी बढ़ा कोरोना का कहर, एडीजी कार्यालय सील, जानिये एक दिन में कितने हुए संक्रमित

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में भी कोरोना के मामलों में तेजी आने से स्थिति चिंताजनक नजर आ रही है। कोरोना के कारण यहां स्थित एडीजी कार्यालय को भी फिलहाल सील कर दिया गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोरोना के खतरे से हर कोई भयभीत
कोरोना के खतरे से हर कोई भयभीत


गोरखपुर: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में भी  वैश्विक महामारी कोरोना तेजी से पांव पसार रही है और स्थिति चिंताजनक बनती हुई नजर आ रही है। गोरखपुर में अकेले शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में एक दिन में ही 773 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरी तरफ कोरोना के कारण एडीजी कार्यालय को अगले 24 घंटों के लिये सील कर दिया गया है। यहां एक सिपाही भी कोरोना संक्रमित पाया गया था।

गोरखपुर के सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय के मुताबिक जिले में अब तक कुल 27387 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 21982 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। अब तक कुल 380 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में फिलहाल कोरोना के 5025 सक्रिय मरीज हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि शुक्रवार को सामने आये कोरोना के कुल मामले एक दिन पूर्व मिले संक्रमितों से यह संख्या लगभग दो सौ कम है। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: चौरी चौरा के सैकड़ों मजदूर फंसे कर्नाटक में, खाने के पड़े लाले

शुक्रवार को मिले कुल 773 संक्रमितों में से 451 लोग शहर के हैं। इसमें एक अधिकारी और 15 कर्मचारी दीवानी कचहरी के भी शामिल हैं। सीएमओ ने सभी लोगों से मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाये रखने, भीड़ में जाने से बचने समेत कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है।

दूसरी तरफ एडीजी कार्यालय में तैनात एक सिपाही के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद शुक्रवार को ही एडीजी कार्यालय व आवास को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। कार्यालय में आने वाले लोगों का पूरा ब्योरा रखा जा रहा है और रजिस्टर में व्यक्ति की सभी जानकारी दर्ज करने के बाद ही कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत उसे संबंधित अधिकारी से मिलने की ही अनुमति दी जा रही है।

यह भी पढ़ें | Covid-19 Crisis in UP: यूपी के गांवों में कोरोना का जबरदस्त कहर, रायबरेली में 17 लोगों की मौत










संबंधित समाचार