Crime in UP: गोरखपुर में सरेबाजार बड़ी लूट, बदमाशों ने असलहा के बल पर दवा कारोबारी से लूटे 8 लाख, व्यापारियों में रोष

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में सरेबाजार लूटी क एक बड़ी वारदात से हड़कंप मच गया। बाइक सवार कुछ बदमाशों ने यहां के एक दवा कारोबारी से असलहा के बल पर 8 लाख रूपये लूटे और फरार हो गये। पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज पर

लूट की वारदात से व्यापारियों में रोष, जांच में जुटी पुलिस
लूट की वारदात से व्यापारियों में रोष, जांच में जुटी पुलिस


गोरखपुर: पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं, इसका उदाहरण गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह देखने को मिला। यहां बाइक सवार कुछ बदमाशों ने सरेबाजार एक मेडिकल स्टोर संचालक से असलहा के बल पर करीब आठ लाख रुपये लूट लिये और मौके से खुलआम फरार हो गये। लूट की इस वारदात से व्यापारियों में काफी दहशत और रोष है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम छितौना निवासी जय प्रकाश यादव गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में स्थित भर्रोह कस्बे में एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं। बुधवार सुबह करीब छह बजे जय प्रकाश अपने मेडिकल स्टोर जा रहे थे। रास्ते में भर्रोह कस्बे के पास कुछ बाइक सवार बदमाशों ने जय प्रकाश यादव पर असलहा ताना और उन्हें रोक लिया। जय प्रकाश बुरी तरह डर गये और जब तक कुछ समझ पाते तब तक बदमाश उनका बैग छीनकर फरार हो गए। लूट का शिकार बने कारोहारी के बैग में बताया जाता है कि 8 लाख रूपये की रकम थी, यह रकम हुंडी कारोबार से सम्‍बन्धित थी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में दिल दहलाने वाली घटना, एक बेड पर मिले चार शव, पहले पत्नी व दो बच्चों की हत्या, फिर शख्स ने खुद को जलाकर मार डाला

बताया जाता है कि लूटेरों के शिकार बने जय प्रकाश इन रूपयों को लेकर बाड़ीतरया गांव के एक व्यक्ति को देने जा रहे थे, जो हुंडी कारोबार से संबंधित लेने-देन था। जय प्रकाश यादव के मुताबिक वारदात के वक्‍त उन्‍होंने बैग को आगे गले में टांग रखा था। उन्‍होंने बाइकों पर सवार बदमाशों को पहले भी अपने आगे-पीछे देखा था, लेकिन जब तक कुछ समझ पाते यह वारदात हो चुकी थी।

बदमाशों के फरार होने पर लूट की वारदात के तुरंत बाद जयप्रकाश ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों के भागने की दिशा में जाकर आरोपियों का पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें | ताबाड़तोड़ फायरिंग से दहला गोरखपुर, कार सवार पर बरसाई गोलियां

जयप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। घटना स्‍थल पर मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। सरेआम हुई लूट की वारदात से स्थानीय व्यापारियों में भी काफी रोष है।  










संबंधित समाचार