गोरखपुर में डबल मर्डर से सनसनी, धारदार हथियारों से मां-बेटे की हत्या, 8 गिरफ्तार, तनाव के बीच फोर्स तैनात
गोरखपुर में एक मामूली विवाद को लेकर धारदार हथियारों से हमला करके मां-बेटे की हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जिले के पोखरी गांव में एक मामूली विवाद को लेकर मां-बेटे की धारदार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी। इस दौरान मारपीट में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड के कुछ ही घंटों बाद मुख्य अभियुक्त समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी अब भी फरारा हैं। डबल मर्ड की इस घटना के बाद गांव में भारी तनाव है और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक पोखरी गांव में दो सगे भाई अरविंद दुबे और राजेश दुबे के बीच महुए के एक पेड़ को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि अरविंद ने महुआ का यह पेड़ बेच दिया था, जिसे काटने के लिए रविवार को ठेकेदार मौके पर पहुंचा था। इसी दौरान राजेश के परिवार के लोग पेड़ काटने का विरोध करने लगे और अरविंद दुबे और राजेश दुबे में विवाद बढ़ता गया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: अवैध संबंध के चलते पत्नी ने रची साजिश..देवर के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार
बताया जाता है कि विवाद बढ़ता देख राजेश दुबे के पक्ष के कई लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने अरविंद की पत्नी हेमलता (50) और बेटे हर्ष (23) पर धारदार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस दौरान हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए, जो अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस ने इस मामले में देर रात 10 लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश, उसके साले समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी इस मामले में अभी भी फरार है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोरखपुर में डबल मर्डर से सनसनी, चुनावी रंजिश में व्यापारी और कर्मचारी की सरेआम हत्या, जनता में आक्रोश
पोखरी गांव में इस हत्याकांड से अब भी तनाव है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। देर शाम एसएसपी जोगिंदर कुमार भी गांव में पहुंचे और पुलिस को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि घटना के कुछ ही घंटों में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।