गोरखपुर: तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर झगड़ा; गोली लगने से एक की मौत

डीएन ब्यूरो

ट्रैक्टर पर अश्लील गाने बजाने को लेकर हुई बहस के दौरान चली गोली लगने से एक दलित व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


गोरखपुर: ट्रैक्टर पर अश्लील गाने बजाने को लेकर हुई बहस के दौरान चली गोली लगने से एक दलित व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सुनील यादव नाम का व्यक्ति राज किशोर के घर के पास अपने ट्रैक्टर पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजा रहा था। जब किशोर ने इसका विरोध किया तो सुनील ने आधा दर्जन लोगों को मौके पर बुला लिया, जिन्होंने किशोर और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।

इस घटना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उप्र सरकार की कानून व्यवस्था पर निशाना साधा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने बताया, ‘‘बड़हलगंज थाना क्षेत्र के चिल्लूपार क्षेत्र के रुदौली गांव के राज किशोर (45) की बुधवार की तड़के सुनील यादव नामक व्यक्ति ने झगड़े के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। इस झगड़े में राज किशोर के परिवार के तीन अन्य सदस्य भी घायल हो गए।'

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायत के आधार पर, पुलिस ने झगड़े के दौरान गोली चलाने वाले सुनील सहित सात आरोपियों को प्राथमिकी में नामित किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसएसपी ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आरोपी फरार हैं और पुलिस टीमें उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही हैं।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर योगी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश यूपी में आपराधिक तत्वों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका एक और नमूना आज गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र के रुदौली में देखने को मिला जब अवैध खनन करने वाले गिरोह ने दलित परिवार पर हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी व अन्य कई लोगों को घायल कर दिया। यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय।''

यह भी पढ़ें | Firing in UP: मामूली विवाद के बाद शामली में दो गुटों में फायरिंग, गोली लगने से दो की मौत, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार घटना का तुरन्त संज्ञान लेकर सभी नामजद लोगों के खिलाफ तत्काल उचित धाराओं में सख्त कार्रवाई करने के साथ ही अपराध नियंत्रण व इस प्रकार के सामाजिक एवं राजनीतिक अपराधों/उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि आपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सके, बीएसपी (बसपा) की यह माँग है।''

 










संबंधित समाचार