गोरखपुर में फिर थानेदारों का भयानक तबादला, देखिये लिस्ट.. क्या अब सुधरेगी कानून और व्यवस्था?
गोरखपुर में डीआईजी और एसएसपी की नाक के नीचे हुए मासूम के अपहरण और निर्मम हत्या कांड में चारों हुई जगहंसाई के बाद एक बार फिर थानेदारों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। पूरी खबर..
![फाइल फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2020/07/29/gorakhpur-many-police-men-and-officers-transferred-following-to-reform-law-and-orders-in-up/5f211a0c94a59.jpeg)
गोरखपुर: डीआईजी राजेश डी मोदक और एसएसपी डा. सुनील गुप्ता की नाक के नीचे हुए मासूम के अपहरण और निर्मम हत्या कांड में चारों हुई जगहंसाई के बाद एक बार फिर थानेदारों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है लेकिन अब भी बड़ा सवाल कायम है कि पौने दो साल से जिले में तैनात एसएसपी क्या जिले को कंट्रोल में कर पायेंगे? और पर्यवेक्षण का जिम्मेदारी संभालने वाले डीआईजी अपने मातहतों के पेंच कस पायेंगे? या फिर अपनी जिम्मेदारियों से हर बार की तरह इस बार भी मुंह मोड़े रहेंगे? डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
गोरखपुर: कैंट थाने से लेकर, गुलरिहा, बड़हलगंज, रामगढ़ताल, गोरखनाथ, सहजनवा, राजघाट, बेलघाट, कैंपियरगंज, पीपीगंज और पिपराइच के थानेदारों को ताश के पत्तों की तरह फेंट दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, देखिये..तबादलों की पूरी सूची
![](/images/2020/07/29/gorakhpur-many-police-men-and-officers-transferred-following-to-reform-law-and-orders-in-up/nA1SKj4jhzO6q2BwzWpXkgtWwuXgSJMXw79r9DVT.jpeg)
इनमें से अधिकांश को पहले की तरह ही इस बार भी थानेदार ही बनाया रखा गया है।
गोरखपुर पुलिस की बीते दिनों पिपराइच कांड को लेकर जमकर खिल्ली उड़ी थी। अब नये तबादले के बाद क्या वाकई एसएसपी कुछ क्राइम कंट्रोल कर पायेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: ट्रांसफर पर जाने से पूर्व अपने ही किये 28 पुलिस कर्मियों का तबादला रोक गये SSP डा. गुप्ता, विभाग में चर्चाएं