Gorakhpur News: बिना कनेक्शन आया हजारों का बिजली बिल, हर किसी की उड़ी बत्ती
गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे जानने के बाद आप माथा पकड़ लेंगे और इस मामले ने बिलजी विभाग पर कई सवाल खड़े कर दिए है। चलिए जानते हैं क्या है डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट?

गोरखपुर : सीएम सिटी गोरखपुर में,आज एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लग रहा कि प्रेमचंद के कथानक का नायक होरी दम तोड़ देगा। हम बात कर रहे हैं सूबे के मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के बिजली विभाग के सब स्टेशन नौसढ़ के अंतर्गत ग्राम सभा-बड़गहन के हरिजन बस्ती के निवासी टिकोरी की, 2018 में सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली का कनेक्शन लेने के बाद आज तक एक भी बल्ब नहीं जला पर बिल साढ़े 15 हजार का आ गया।
उपभोक्ता ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: 80 साल के बुजुर्ग डॉक्टर डिजिटल अरेस्ट, पढ़े पूरा मामला
अपनी समस्या को लेकर परेशान उपभोक्ता टिकोरी -"चला मुसद्दी ऑफिस-ऑफिस" के तर्ज पर आज भी न्याय की इस प्रत्याशा में भाग रहा है कि उसे कहीं तो उम्मीद की झलक मिल जाये,और शायद उसकी समस्या का अंत हो जाये।"
कब-तक सुलझेगा मामला
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में पैसे के विवाद में हत्या, हथियार बरामद, ऐसे चढ़ा आरोपी पुलिस के हत्थे
वही जब इस मुद्दे को लेकर हमारी डाइनामाइट न्यूज की टीम ने बिजली विभाग नौसढ़ के एसडीओ अखिलेश कुमार मल्ल ने ये जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में अभी आया है,जाँच करवा कर देखते हैं,जल्द निराकरण हो जायेगा। ऐसे में देखने वाली बात ये हैं कि आखिर कब तक ये मामला सुलझ पाता है।