Gorakhpur: कंबोडिया ठगी मामले में NIA की कार्रवाई, तलाशी में मिली ये चीजें
गोरखपुर में नौकरी के नाम पर ठगी के आरोप में जेल में बंद अभय दुबे के गांव में एनआईए ने छापेमारी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के खजनी थाना अंतर्गत ग्राम सतूआभार के मूल निवासी अभय दुबे पुत्र पुरुषोत्तम दुबे विगत कई महीनों से कंबोडिया में बन्द है।
नौकरी के नाम पर झांसा देकर लोगों को बंधक बनाकर पासपोर्ट रखने और ठगी के आरोप में वह कंबोडिया जेल में पिछले 4 महीने से बंद है। वहीं, एनआईए की टीम ने सतुआभार गांव में गुरुवार को सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक छापेमारी की।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने ली घर की तलाशी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी गुरूवार को तड़के सुबह लगभग 5 बजे स्थानीय प्रशासन के साथ गांव में उनके निवास पर पहुंची। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनकी पत्नी मनोरमा दूबे और बड़े भाई सिद्धनाथ दूबे की मौजूदगी में घर में तलाशी ली। इस दौरान जांच टीम अपने साथ उनकी पत्नी के नाम पर जमा किए गए लगभग 6 लाख रुपए मूल्य के पुराने फिक्स डिपॉजिट के कागजात और बैंक पासबुक इत्यादि प्रपत्र लेकर चली गई।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: नायब तहसीलदार ने बकायादार की दुकान पर की कार्रवाई, जानें पूरा मामला
NIA सूत्रों का कहना है कि यह गिरोह नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को विदेश भेजता है, फिर उसे पाकिस्तानी एजेंट के हवाले कर देता है। एजेंट जाल में फंसे भारतीय नागरिकों से मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड का काम कराता है। शक है कि गैंग में शामिल लोगों का संबंध विदेशी तस्करों से भी है ।
जांच को लेकर बोले सिद्धनाथ दूबे
बड़े भाई सिद्धनाथ दूबे ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने जब गहने ले जाने का प्रयास किया, तो मौके पर मौजूद तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी ने स्त्री धन को सूपुर्दगी में देने के लिए किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। लगभग 5 घंटे तक चली जांच टीम के सदस्यों ने दिन में 10 बजे तक घर के सभी कमरों और आलमारियों की सघन तलाशी ली और औपचारिक पूछताछ के बाद चली गई।
इस मामले में अभय दुबे की पत्नी मनोरमा दूबे ने बताया कि मायके वालों और रिश्तेदारों के सहयोग से गुजर बसर चल रहा है। पति विदेश में जेल में बंद हैं उनका कोई समाचार नहीं मिल पाता है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में रिश्वत लेती महिला दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
लिस्ट में थे कई नाम
NIA पटना की टीम के पास जो सूची थी, उसमें खजनी के युवक के अलावा प्रदेश के अन्य जिले के भी लोगों के नाम थे, जिनके खाते में विदेश से बड़े पैमाने पर लेनदेन हुई है। एनआईए की टीम इन लोगों का भी सत्यापन कर रही है।
यूपी बिहार सहित कई राज्यों में छापेमारी
NIA टीम इस मामले में बिहार पंजाब हरियाणा यूपी और अन्य राज्यों में दबिश दी। टीम ने गोपालगंज से अशोक कुमार और दिवाकर कुमार को हिरासत में लिया है।