गोरखपुर: मेडिकल स्टोर संचालक से लाइसेंस रिनुअल के नाम पर रिश्वतखोरी, विभागीय कर्मचारी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मेडिकल स्टोर संचालक से लाइसेंस रिनुअल के नाम पर रिश्वतखोरी के मामले में खाद्य सुरक्षा औषधि कार्यालय से कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया गया है। पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज पर

पुलिस की गिरफ्त में रिश्वतखोर
पुलिस की गिरफ्त में रिश्वतखोर


गोरखपुर: मेडिकल स्टोर संचालक से लाइसेंस रिनुअल के नाम पर 40 हजार रुपए की रिश्वतखोरी लेते हुए एक विभागीय कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। घूस के आरोपों में गिरफ्तार किया गया आरोपी खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन कार्यालय में बतौर कनिष्ठ सहायक कार्यरत है। 

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

एसएसपी एंटीकरप्शन राजीव मल्होत्रा के निर्देशन में गोरखपुर में एंटी करप्शन टीम ने बाबू को एक शिकायत के बाद गिरफ्तार किया। थाना शाहपुर जिला गोरखपुर क्षेत्र के आनंद कुमार गौड़ पुत्र गुलाब चंद्र गौड़ ने एंटी करप्शन टीम से आरोपी की शिकायत की थी। आरोपी मेडिकल दुकान का लाइसेंस रिनुअल करने के लिए 40 हजार मांग रहा था। 

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम ने ने इस शिकायत पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कनिष्ठ सहायक, विकास दीप पुत्र राम किशोर निवासी कोइलपुरा थाना कप्तानगंज जिला बस्ती को उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली गोरखपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आग की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 










संबंधित समाचार