गोरखपुर पुलिस ने चार फरार अपराधियों पर इनाम घोषित, विशेष अभियान में तेजी से गिरफ्तारी की तैयारी

DN Bureau

गोरखपुर पुलिस ने चार फरार अपराधियों पर इनाम घोषित, विशेष अभियान में तेजी से गिरफ्तारी की तैयारी, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पुरी रिपोरत

एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर
एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर


गोरखपुर: जनपद गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर  ने थाना गोला और बड़हलगंज में दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों में फरार चार अपराधियों को पकड़ने के लिए कड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है।
 डाइनामाइट न्यूज संवादाता मुताबित फरार अपराधियों की सूची में  अंकू यादव (निवासी पाण्डेयपार उर्फ डड़वापार, थाना गोला) - मामला: मु0अ0सं0 452/2024, धाराएं: 115(2), 352, 351(3), 310(2), 317(3) बीएनएस व 3(1)ध, 3(2)ध, 3(2)(VA) एससी/एसटी एक्ट।

हरिओम यादव (निवासी पाण्डेयपार उर्फ डड़वापार, थाना गोला) - मामला: मु0अ0सं0 452/2024, धाराएं: 115(2), 352, 351(3), 310(2), 317(3) बीएनएस व 3(1)ध, 3(2)ध, 3(2)(VA) एससी/एसटी एक्ट।

रामकेश उर्फ बेचन यादव (निवासी कोटिया, थाना गोला) - मामला: मु0अ0सं0 159/2024, धाराएं: 354, 376(2N), 504, 506 भादवि0 व 5(I)/6 पॉक्सो एक्ट, 3(1)द, 3(2)ध, 3(VA) एससी/एसटी एक्ट, 67ए आईटी एक्ट।

इसलाम (निवासी सिंधुपार टोला कुरांव, थाना बड़हलगंज) - मामला: मु0अ0सं0 765/2023, धाराएं: 323, 504, 506, 307, 452 भादवि व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट।गोरखपुर पुलिस ने इन
अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनी टीमें सक्रिय कर दी हैं। नवीनतम अपडेट के अनुसार, पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और तकनीकी संसाधनों का भी उपयोग किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को मजबूत करने में मदद मिलेगी।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इन फरार अपराधियों के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तत्काल नजदीकी थाने या पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क करें। सूचना देने वाले की पहचान को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस का कहना है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी आरोपी कानून के शिकंजे में नहीं आ जाते।ताजा अपडेट: सूत्रों के अनुसार, पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर जल्द ही बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।