गोरखपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, गुमशुदा बालिका को 1 घंटे में किया बरामद
यूपी के गोरखपुर में गुमशुदा बालिका को पुलिस ने 1 घंटे में बरामद किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गोरखपुर: जनपद में गुमशुदा बच्चों को ढूंढने के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक गुमशुदा बालिका को महज 1 घंटे के भीतर बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: स्कूल में पंचायत भवन का कब्जा, बच्चियों की शिक्षा बाधित
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाना गीडा में एक गुमशुदा बालिका की शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की। गठित टीम ने 1 घंटे के भीतर ही बालिका को ढूंढ निकाला। इसके बाद बालिका को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: रहस्यमयी हालातों में महिला की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार
इस सफल ऑपरेशन में उप निरीक्षक कमलेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह, कांस्टेबल विजय यादव, कांस्टेबल शिवम वर्मा, कांस्टेबल जयसिंह यादव शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा की है।