यूपी पुलिस का कारनामा- थानेदार ने महिला सिपाही पर ही डाली बुरी नजर!
अपने थाने की महिला कांस्टेबल को बार-बार अभद्र मैसेज भेजने वाले एसओ को आखिकार सबक मिल गया है। महिला सिपाही ने दबाव में आये बिना एसओ के खिलाफ शिकायत कर डाली। पढ़िये पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कुशीनगर: एक एसओ को महिला कांस्टेबल को परेशान करना आखिरकार भारी पड़ गया। बार-बार मना करने के बाद महिला सिपाही को अभद्र मैसेज भेजने वाले एसओ को एसपी ने निलंबित कर दिया। एसओ पर आरोप है कि एक महिला कांस्टेबल को लेकर उसका नजरिया ठीक नहीं था और वह महिला सिपाही पर दबाव बनाता जा रहा था लेकिन महिला सिपाही ने आखिरकार एसपी से शिकायत करके एसओ को सबक सिखा दिया।
रामकोला थाने के एसओ करुणेश प्रताप सिंह को मंगलवार देर शाम निलंबित कर दिया गया। आरोपी एसओ एक महिला कांस्टेबल को लंबे समय से मैसेज भेज रहा था। चर्चा है कि महिला कांस्टेबल को एसओ बात-बात पर डांटते रहते थे और उस पर अपना प्रभाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन महिला सिपाही उनके दबाव में नहीं आ रही थी।
यह भी पढ़ें |
डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, नाबालिग के साथ रेप का आरोपी एसओ सस्पेंड
महिला सिपाही गत दिनों एसपी सचिंद्र पटेल से मिली और आपबीती सुनाई। एसओ की तरफ से मोबाइल पर भेजे गए कई मैसेज भी एसपी को दिखाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से एसओ रामकोला करुणेश प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया और उनकी जगह पर दुर्गेश कुमार सिंह को नया एसओ बना दिया गया।
एसपी सचिंद्र पटेल ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ अभद्रता व अनुशासनहीनता की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं। पुलिस तंत्र महिलाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम चला रहा है और अगर विभागीय स्तर पर ही इस तरह की घटनाएं होंगी तो समाज में इसका गलत संदेश जाएगा। ऐसे में तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें |
गाज़ियाबाद: सरेआम शराब पीकर सड़क पर नाचने और हंगामा करने वाला सिपाही सस्पेंड