गोरखपुर: पिता को बचाने सरयू नदी में कूदा बेटा, मौत
यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार को नदी में स्नान के दौरान पिता को बचाने के लिए एक बेटे ने नदी में छलांग लगा दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद में शुक्रवार को बेलघाट क्षेत्र से हृदय विदारक घटना सामने आयी है। क्रांतिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी में स्नान करते समय पिता गहरे पानी में डूबने लगा। पिता को बचाने के लिए पुत्र ने गहरे पानी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर गोताखोरों ने पिता को तो बचा लिया लेकिन पुत्र की डूबने से मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बेलघाट थाना क्षेत्र के सरयू नदी का है। मृतक की पहचान प्रवीण कुमार निवासी ग्राम पंचायत राइपुर, टोला ढकही के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: गोरखपुर में पुलिस के साथ मारपीट, 3 पुलिसकर्मी जख्मी, 7 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार सरयू नदी के किनारे जयप्रकाश (पुत्र स्व. शंकर) अपने पूरे परिवार के साथ सरयू नदी में स्नान के लिए पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी भी स्नान कर रहे थे। नदी मे स्नान करते समय जयप्रकाश का संतुलन बिगड़ा और वह डूबने लगे। इसी दौरान पिता को डूबते देख 18 वर्षीय छोटा बेटा प्रवीण कुमार ने नदी में छलांग लगा दी।
डूबते पिता को बचाने के प्रयास में बेटा स्वयं भी नदी की तेज धार में समाहित हो गया। वही उसके पिता जयप्रकाश को किसी तरह लोगों ने बचा लिया लेकिन पुत्र प्रवीण नदी मे डूब गये।
यह भी पढ़ें |
Ballia: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
प्रवीण अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। हादसे के बाद से बेलघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/