Gorakhpur: नाला खुदाई के दौरान विद्युत उपकेंद्र की गिरी दीवार, पांच मजदूर घायल

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में शनिवार को एक पुरानी और जर्जर दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें पांच मजदूर घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अस्पताल में भर्ती घायल
अस्पताल में भर्ती घायल


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शनिवार सुबह नार्मल पुलिस चौकी के पास नाला निर्माण के लिए खुदाई के दौरान विद्युत उपकेंद्र की पुरानी दीवार गिर गई। इस हादसे में काम कर रहे पांच मजदूर दबकर घायल हो गए। 

घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस हादसे के बाद दीवार के नीचे दबे मजदूरों को निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। हालांकि, जख्मी मजदूरों की जान को लेकर कोई खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur में नवजात बच्चे को सांसद Ravi Kishan ने दिया अपने बेटे का नाम

हादसा करीब 11 बजे हुआ, जब मजदूर पुराने नाले की खुदाई कर रहे थे।

पुरानी और जर्जर हो चुकी थी दीवार

बताया जा रहा है कि उपकेंद्र की दीवार काफी पुरानी और जर्जर थी, जो अचानक भरभरा कर गिर गई। दीवार गिरते ही मजदूर उसके नीचे दब गए। आसपास मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को निकालकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें | UP News: गोरखपुर हत्याकांड में दोषी को आजीवन कारावास, जानिए पूरा मामला

अस्पताल पहुंचे पार्षद विश्वविजय सिंह

सूचना पाकर स्थानीय बेतियाहाता दक्षिणी से पार्षद विश्वविजय सिंह मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रशासन से घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पार्षद ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।










संबंधित समाचार