गोरखपुर: पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किये दो तस्कर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देशन में गोरखपुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ में दो तस्करों को गिऱफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना सहजनवा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शऱाब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पुलिस ने हरियाणा निर्मित 383 बोतल अवैध शऱाब व एक मारूती इरटिगा कार (BR 01 BP1111) बरामद की है। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 2 लाख 30 हजार रूपए बताई गई है। पुलिस तस्करों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: युवक का लिंग काटने के मामले में पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: यूपी परिवहन निगम की बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर पुलिस ने हत्या के आरोप में एक इनामी शातिर को धर दबोचा..कई मामलों में था वांछित
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान सुखबीर पुत्र राजा निवासी ग्राम बरसोला थाना सदर जनपद जींद हरियाणा, व दूसरे तस्कर की पहचान अमनदीप पुत्र दलसेर सिंह निवासी हरसनपुर थाना अलेवा जनपद जींद हरियाणा के रूप में हुई है।