गोरखपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दोहरे हत्याकांड के दो ईनामी आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लंबे अरसे से फरार चल रहे दोहरे हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दोहरे हत्याकण्ड के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा होने के बाद से ही ये आरोपी फरार थे। पुलिस द्वारा इन पर 25-25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: अरबों की कीमत के जमीन आवंटन से जुड़े कई दस्तावेज गायब, वो भी सरकारी दफ्तर से..
यह भी पढ़ें |
LOVE: गांव के लड़के से प्यार करना युवती को पड़ा भारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गोरखपुर के निर्देशन में #gorakhpurpolice द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के आरोप में 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित 02 अभियुक्तो को 02 अदद पिस्टल व 05 अदद जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार । @Uppolice pic.twitter.com/Aoq1SfrQqF
— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) January 29, 2019
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त दो पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं दुर्गेश यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र बलवंत यादव और रशिद खान पुत्र वकील हुसैन। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान क्रमश: जमीन भीटी थाना गगहा, गोरखपुर तथा ग्राम चेरिया थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर से हुई है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: रकम बंटवारे के विवाद में भाई को गोली मारी
पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धारों के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।