गोरखपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर गोरखपुर और बांसगांव में चल रही वोटिंग, थवईपार और रगरगंज में मतदान का हुआ बहिष्कार
गोरखपुर जिले की दो सीटों सदर और बांसगांव में सुबह 7 बजे वोटिंग जारी है। शाम को 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। सुबह 9 बजे तक गोरखपुर में 12.99% और बांसगांव में 10.39% वोटिंग हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के जंगल कौड़िया के थवईपार और रगरगंज गांव के ग्रामीणों ने बूथ संख्या 274 पर वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है। उनकी मांग है कि चकबंदी कराई जाए। गोरखपुर और बांसगांव में कुल 2064 मतदान केंद्र और 3678 बूथ बनाए गए हैं। दोनों सीटों पर 39.18 लाख मतदाता हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इन दोनों लोकसभा सीट पर कुल 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। गोरखपुर सदर से 13 तो बांसगांव से 8 प्रत्याशियों का भविष्य आज EVM मशीनों में कैद होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या इंग्लिश मीडियम के बूथ संख्या 249 पर सुबह सात बजे ही पहुंचे। मुख्यमंत्री अपने बूथ के पहले वोटर भी बने। मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और फिर गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर जलपान किया।
#गोरखपुर में वोटिंग के बाद सीएम योगी ने की सभी लोगों से वोटिंग करने की अपील
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 1, 2024
➡यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डाला
➡वोट डालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने वोटिंग करने की अपील
➡CM ने वोट डालने आए मतदाताओं के लिए आभार व्यक्त किया
➡कहा मोदी सरकार एक बार फिर सरकार… pic.twitter.com/JrN9nnWH3h
गोरखपुर में सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने अपने पति संजय निषाद के साथ मतदान किया है। काजल ने गोपलापुर स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला। इस दौरान बूथ परिसर स्थित मंदिर में काजल ने पूजा अर्चना की। आज काजल निषाद का जन्मदिन भी है। उन्होंने तमाम मुद्दों पर विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा है।
काजल निषाद ने किया मतदान
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 1, 2024
➡️गोरखपुर से INDA गठबंघन की प्रत्याशी हैं काजल निषाद
➡️लोगो से की मतदान की अपील #Gorakhpur #Voting #LoksabhaElction @kajalnishad pic.twitter.com/5whsctHhd4
गोरखपुर के जंगल कौड़िया ब्लॉक के कैंपियरगंज तहसील अंतर्गत थवईपार और रगरगंज गांव के ग्रामीणों ने बूथ संख्या 274 पर सुबह से ही प्रशासन और नेताओं का विरोध जताना कर दिया। गांव वालों ने सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार कर दिया।
ग्रामीणों ने कहा- जिलाधिकारी जब चकबंदी का आश्वासन देंगे, तभी सभी लोग मतदान करेंगे। रामावतार विश्वकर्मा, रामकेरे सिंह पूर्व प्रधान, संतोष कुमार वर्तमान प्रधान, विदेशी सिंह ने बताया कि देश आजाद होने के बाद भी गांव में आज तक चकबंदी नहीं हुई, जिसके चलते ना नालियां बन पाई है ना सड़कें बन पाई हैं।
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला ने किया मतदान
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 1, 2024
➡️रवि किशन ने पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ किया मतदान
➡️वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला तारामंडल में बूथ संख्या 291 में डाला वोट#loksabha_elections_2024 #Voting #Gorakhpur #BJP #Candidate @ravikishann pic.twitter.com/oprnENhbta
वही बांसगांव के बूथ संख्या 178 बसौली बुजुर्ग में EVM मशीन खराब हो गई। इससे मतदान 08:20 बजे शुरू हो पाया। सुबह 6:30 बजे से यहां मतदाता पहुंच गए थे। मतदान रुकने से वोटर की लाइन लग गई। दूसरी EVM मंगाई गई। उसकी जांच के बाद मतदान शुरू हो पाया।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Poll: कासंगज के ग्रामीण आम चुनाव से पहले आक्रोशित, वोटिंग का बहिष्कार, जानिए पूरा मामला
गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 165 देवकली पर EVM में खराबी आ गई। इस वजह से 40 मिनट तक मतदान रुका रहा। उसके बाद गड़बड़ी ठीक कर मतदान शुरू हुआ। बांसगांव से बसपा प्रत्याशी डा. राम समुझ इसी बूथ के मतदाता हैं। चिल्लूपार के बूथ संख्या 140 प्राथमिक विद्यालय घरावल की EVM मशीन खराब हो गई। जिसे तत्काल बदलकर मतदान शुरू करा दिया गया।
गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा विधानसभा आती हैं। वहीं, बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में चौरी चौरा, बांसगांव, चिल्लूपार, रुद्रपुर और बरहज विधानसभा आती है। इन मतदान केंद्रों पर बूथवार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
सकुशल मतदान के लिए करीब 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें से 6 हजार के लगभग पुलिसकर्मी जनपद के, जबकि, 14500 पुलिस के जवान करीब दूसरे जिलों से आए हैं। इसमें 28 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल है। जिनकी चुनाव मे ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर निष्पक्ष मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों की 28 से ज्यादा कंपनियां भी तैनात की गई है। अर्धसैनिक बलों के जवान मतदान केंद्र और बूथों के साथ ही संवेदनशील इलाकों में भी तैनात किए गए हैं। जिले को 32 जोन और 293 सेक्टर में बांटा गया है।
इसके साथ ही कुल 150 ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां बाहर से आने वाले पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बल के जवानों के ठहरने का इंतजाम किया गया है।
गोरखपुर लोकसभा में कुल 2097202 मतदाता हैं। इनमें पुरुष वोटर 1123868 और महिला वोटर 973160 हैं। वहीं बांसगांव लोकसभा में कुल 1820854 हैं, इनमें पुरुष वोटर 968212 और महिला वोटर 852555 हैं। इस तरह दोनों लोकसभा सीटों पर कुल 36 लाख 18 हजार 56 वोटर हैं।