कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा आवारा पशुओं के उत्पात से किसानों की फसलें हो रही बर्बाद

डीएन ब्यूरो

एक तरफ आवारा पशुओं से खेत की रखवाली करने वाले किसानों को हो रहा नुकसान वहीं फसलों के इस हो रहे नुकसान के मुद्दे पर सरकार के पास कोई स्पष्ट जवाब न होने से सरकार सदन में घिरी नजर आई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



लखनऊ:  विधानसभा के टंडन हाल में आज पत्रकारों से बात करते हुये कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा की जब सरकार के पास किसानों की फसलों को हुये नुकसान का आंकड़ा नही है तो फसलों को हुये नुकसान की भरपाई सरकार कैसे करेगी। साथ किसानों की आय दो गुनी कैसे होगी। सरकार किसानों की दोगुनी आय किये जाने की बात केवल अपनी सभाओं और रैलियों में भीङ जुटाने के लिए करती है।

यह भी पढ़ें | मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप,अन्नदाताओं से किए तोड़े वादे

वंही कांग्रेसी एमएलसी दीपक सिंह के सवाल के जबाब में यूपी के संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा की मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ से आवारा जानवरों को यूपी बार्डर से अंदर भेज कर सुनियोजित साजिश के तहत किसानों की फसलें चौपट कराई जा रही हैं। जिससे यूपी सरकार को बदनाम किया जा सके। इस पर एमएलसी दीपक सिंह ने कहा की सरकार आवारा जानवरों के नस्लों की जांच करा लें। सब सामने आ जायेगा। सरकार अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रही है।
 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: गन्‍ना क्रय केंद्र पर तौल न होने से आक्रोशित किसानों ने किया चक्‍का जाम










संबंधित समाचार