महराजगंज: सरकारी कर्मचारियों की महा हड़ताल, काम छोड़कर दी सरकार को धमकी

डीएन ब्यूरो

सैकड़ों सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बुधवार को सड़क पर आंदोलन करने के लिए उतर आए हैं। जिला मुख्यालय पर चल रहा यह आंदोलन 12 फरवरी तक चलेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...



महराजगंज: सैकड़ों सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बुधवार को रोड़ पर आंदोलन करने के लिए उतर आए हैं। जिला मुख्यालय पर चल रहा यह आंदोलन 12 फरवरी तक चलेगा। इस आंदोलन में सभी कर्मचारी अपने कार्यालय को छोड़कर रोड पर प्रदर्शन करने के लिए आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में खाता धारकों से बैंक कर्मचारी ने किया दुर्व्यवहार, शिकायत करने पर फेंका पेपर

यह भी पढ़ें | महराजगंज जिले में आंदोलनरत हजारों आशा वर्कर्स के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल

विकास भवन में पसरा सन्नाटा


इस मामले पर कर्मचारियों का साफ-साफ कहना है कि यदि जल्द ही पुरानी पेंशनों की बहाली नहीं हुई तो हम कर्मचारी लोग अपनी ताकत को दिखाते हुए सरकार की ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने किया जेल भरो आंदोलन 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में चकबंदी कार्यालय स्थापित करने का वकीलों ने किया स्वागत, कहा- दोबारा फरेंदा भेजा गया तो होगा बड़ा आंदोलन

खड़ी अधिकारियों की गाड़ी


बता दें कि आज यानि बुधवार से सभी सरकारी कर्मचारियों की 12 फरवरी तक पेंशन बहाली को लेकर महा हड़ताल शुरू हो गई है। इस हड़ताल में पेंशन बहाली को लेकर सभी कर्मचारी अपना कार्यालय और शिक्षक अपना स्कूल छोड़कर रोड पर आंदोलन करने के लिए उमड़ आए हैं। धरने में शिक्षक नेता केशव मणि, सतेंद्र कुमार, मनउवर अली, कमलेश सिंह समेत सैकड़ो सरकारी कर्मचारी मौजूद हैं।
 










संबंधित समाचार