सरकार ने सीबीडीटी चेयरमैन का नौ महीने बढ़ाया कार्यकाल,आज ही रिटायर होने वाले थे गुप्ता

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार ने सीबीडीटी चेयरमैन नितिन गुप्ता का कार्यकाल अनुबंध के आधार पर जून 2024 तक नौ महीने के लिए बढ़ा दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीबीडीटी चेयरमैन नितिन गुप्ता
सीबीडीटी चेयरमैन नितिन गुप्ता


नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने सीबीडीटी चेयरमैन नितिन गुप्ता का कार्यकाल अनुबंध के आधार पर जून 2024 तक नौ महीने के लिए बढ़ा दिया है।

उन्हें शनिवार को उनकी निर्धारित सेवानिवृत्ति के दिन सेवा विस्तार दिया गया।

यह भी पढ़ें | पीएफआरडीए के चेयरमैन बनाये गये दीपक मोहंती, जानिये उनके बारे में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुप्ता (60) आयकर विभाग के 1986 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं। उन्हें पिछले साल जून में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) प्रमुख नियुक्त किया गया था। वह 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे।

एक सरकारी आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एक अक्टूबर 2023 से 30 जून 2024 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, अनुबंध के आधार पर गुप्ता को सीबीडीटी चेयरमैन के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें | मंत्रिमंडल ने 22वें विधि आयोग का कार्यकाल अगस्त 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दी










संबंधित समाचार