Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना को लेकर सरकार सख्त, लॉकडाउन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार सख्त हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। जिस वजह से अब राज्य सरकार सख्त कदम उठाने के लिए तैयारी कर रही है। सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को एक बार फिर से लॉकडाउन के संबंध में चिट्ठी लिखी है।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Delhi: दिल्ली में एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, जानिए अनलॉक की प्रक्रिया पर क्या बोले सीएम केजरीवाल
दिल्ली सरकार ने केंद्र को लिखी चिट्ठी
अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र को एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है जिसमें छोटे स्तर पर फिर लॉकडाउन की अनुमति मांगी गई है। यदि केंद्र से अनुमति मिल जाती है तो अधिक संक्रमण वाले इलाकों में लॉकडाउन फिर लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Delhi: दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन, कल से मेट्रो सर्विस भी बंद
सिर्फ 50 लोग ही शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ बाजारों में दिवाली त्योहार के दौरान काफी लापरवाही सामने आई। बाजार आने वाले लोग न मास्क पहन थे, न सोशल डिस्टेंसिंग नजर आया।उन्होंने कहा कि यदि बाजारों में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा और वह जगह कोरोना हॉटस्पॉट बन सकती है तो उन बाजारों को फिर कुछ दिनों के लिए बंद करने की अनुमति दी जाए। विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 200 तक रखने की छूट दी गई थी लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे 50 तक सीमित रखने का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा गया है।