Government Jobs: नौकरी चाहिये तो पढ़ें ये खबर, RSMSSB ने निकाली बंपर भर्तियां, जानिए पूरी डिटेल्स
आरएसएमएसएसबी ने पटवरी पद के लिए भर्ती जारी कर दी है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बाकि की जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी पद पर भर्ती निकाली है, जिसमें आरएसएमएसएसबी 2020 पदों पर भर्ती कर रही है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
डाइनमाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, इस पद पर भर्ती की परीक्षा का आयोजन 11 मई 2025 को किया जाएगा। वहीं, उम्मीदवार को फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 300 रुपए का भुगतान करना होगा। इसी लिए उम्मीदवार आवेदन करते समय जरा ध्यान दें।
आरएसएमएसएसबी के अंतगर्त टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्रों में भर्ती की जा रही है। आरएसएमएसएसबी ने टीएसपी यानी ट्राइबल क्षेत्र के लिए 287 पदें जारी की है। दूसरी तरफ, नॉन टीएसपी क्षेत्रों के उम्मीदवारो के लिए 1733 पदें जारी की है। आइए फिर नौकरी से जुड़ी अन्य डिटेल्स जानते हैं।
आवेदन करने की तारीख
आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी लास्ट डेट 23 मार्च 2025 है।
यह भी पढ़ें |
CISF ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन, जानिये पूरी डिटेल्स
शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा COPA, RS-CIT, ELIT O Level परीक्षा, कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा और इंजीनियरिंग डिग्री होना आवश्यक है।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को नियमानुसार छूट प्राप्त होगी और सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें, आयु-सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी।
चयन प्रक्रिया
इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
सैलरी भुगतान
जो उम्मीदवार इस पद के लिए चयनित हो जाता है उसे पे मैट्रिक्स लेवल- 5 के अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
RSSB में 13 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानिये आवेदन समेत पूरी डिटेल
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए सामान्य उम्मीदवार को 600 रुपए और ओबीसी एनसीएल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 400 रुपए का भुगतान करना होगा।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं और पटवारी भर्ती 2025 वाले सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन वाले लिंक पर टैप करें और अपनी SSO ID (वन टाइम रजिस्ट्रेशन – OTR) पर रजिस्ट्रेशन करके मांगे गए दस्तावेज़ को अपलोड करें। इन सब के पास जरूरी जानकारी फील करें, फीस जमा करें और फॉर्म सब्मिट कर दें। इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखें।