DN Exclusive: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वेबसाइट अचानक हुई बंद, आवास से वंचित रह गए जिले के 2237 लाभार्थी

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत महराजगंज जनपद के 12 ब्लाकों में कुल 19294 लाभार्थियों का चयन का लक्ष्य मिला था। लेकिन भारत सरकार की वेबसाइट बंद होने से 2237 लाभार्थी आवास के लाभ से वंचित हो गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा अपडेट

प्रधानमंत्री अवास योजना ग्रामीण (फ़ाइल)
प्रधानमंत्री अवास योजना ग्रामीण (फ़ाइल)


महराजगंजः प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गरीबों को एक छत मुहैया कराने के मकसद से भारत सरकार ने जिले केे 12 ब्लाकों में कुल 19294 लाभार्थियों का चयन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन इसमें अभी तक 17057 लाभार्थियों का चयन हो पाया है। दरअसल बुधवार की रात अचानक 1 बजे भारत सरकार की वेबसाइट बंद हो गयी जिसके कारण तकरीबन 2237 लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास के लाभ से वंचित हो गए।

साइट बंद होने से नहीं हो पाया चयन
मंगलवार की रात 1 बजे अचानक भारत सरकार की वेबसाइट बंद हो गई। इससे जहां लाभार्थियों के चयन में दिक्कत आई वहीं बहुत से लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित हो गए। जिम्मेदारों का कहना है कि दो से तीन का और समय मिला होता तो शायद लक्ष्य के सापेक्ष सभी लाभार्थियों का चयन कर लिया गया होता।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भाजपा सांसद पंकज चौधरी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

आवास को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चयन में गड़बड़ी को लेकर ग्राम पंचायतों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जिले के सभी ब्लाक कार्यालयों में शिकायत की लंबी सूची आई है। किसी का आरोप है कि इस योजना के तहत उन लाभार्थियों का चयन किया गया है, जो पूरी तरह से अपात्र है। जबकि पात्र लाभार्थी आवास के लिए ब्लाक का चक्कर काटने को मजबूर हो गया है। आरोप यह भी लगाए जा रहे है कि ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से अपात्रों का चयन किया जा रहा है। इस चयन प्रक्रिया में भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को दरकिनार कर दिया गया है।

19294 के सापेक्ष चयन हुए 17057 लाभार्थी
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार जिले के 12 ब्लाकों में कुल 19294 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास के लिए चयन किया जाना था। जबकि 31 जनवरी तक सिर्फ 17057 लाभार्थियों का चयन हो पाया। उनमें बृजमनगंज ब्लाक में 2258 के सापेक्ष 1942 लाभार्थी, धानी ब्लाक में 540 के सापेक्ष 528 लाभार्थी, घुघली ब्लाक में 276 के सापेक्ष 269 लाभार्थी, लक्ष्मीपुर ब्लाक में 2189 के सापेक्ष 1823 लाभार्थी, महराजगंज ब्लाक में 1596 के सापेक्ष 1484 लाभार्थी, मिठौरा 2723 के सापेक्ष 2331 लाभार्थी, नौतनवा ब्लाक में 2692 के सापेक्ष 2447 लाभार्थी, निचलौल ब्लाक में 3808 के सापेक्ष 3213 लाभार्थी, पनियरा ब्लाक में 682 के सापेक्ष 677 लाभार्थी, परतावल ब्लाक में 346 के सापेक्ष 328 लाभार्थी, फरेंदा ब्लाक में 1782 के सापेक्ष 1618 लाभार्थी, सिसवा ब्लाक में 402 के सापेक्ष 397 आवास के लिए लार्थियों का चयन किया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पिकअप वैन छोड़ भागे पशु तस्कर, एक दर्जन मवेशी मुक्त










संबंधित समाचार