सरकार ने 78,673 करोड़ रुपये के शुद्ध अतिरिक्त व्यय के लिए संसद की मंजूरी मांगी

डीएन ब्यूरो

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 78,673 करोड़ रुपये के शुद्ध अतिरिक्त व्यय के लिए सोमवार को संसद की मंजूरी मांगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

व्यय के लिए संसद की मंजूरी मांगी
व्यय के लिए संसद की मंजूरी मांगी


नयी दिल्ली: सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 78,673 करोड़ रुपये के शुद्ध अतिरिक्त व्यय के लिए सोमवार को संसद की मंजूरी मांगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच को प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप,संविधान की कॉपी से सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द गायब

यह भी पढ़ें | सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 58,378 करोड़ रुपये के कुल अतिरिक्त व्यय के लिए संसद की मंजूरी मांगी

अनुदान की अनुपूरक मांगों में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का सकल अतिरिक्त व्यय शामिल है जिसकी प्रतिपूर्ति 1.21 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत के साथ की जाएगी।

लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव में 78,672.92 करोड़ रुपये का शुद्ध नकद प्रवाह शामिल है।

यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने अधीर रंजन चौधरी के इन आरोपों को किया खारिज

यह भी पढ़ें | संसद ने चालू वित्त वर्ष में 58,378 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय को मंजूरी दी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वित्त मंत्री ने बाद में राज्यसभा में भी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच को प्रस्तुत किया।

उन्होंने आज दोनों सदनों में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से संबंधित वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगें भी पेश कीं।










संबंधित समाचार