सरकार की एसजेवीएन में 4.92 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए बिक्री पेशकश शुरू
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन लि. में सरकार की 4.92 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) बृहस्पतिवार को संस्थागत निवेशकों द्वारा बोली लगाने के साथ शुरू हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन लि. में सरकार की 4.92 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) बृहस्पतिवार को संस्थागत निवेशकों द्वारा बोली लगाने के साथ शुरू हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सरकार दो दिवसीय बिक्री पेशकश (ओएफएस) में 69 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 4.92 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 19.33 करोड़ शेयर बेच रही है।
यह भी पढ़ें |
10 लाख से ज्यादा बैंक कर्मियों की आज देशव्यापी हड़ताल से कामकाज प्रभावित
इस न्यूनतम मूल्य पर 4.92 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश से सरकारी कोष को 1,300 करोड़ रुपये से अधिक मिल सकते हैं।
सरकार की वर्तमान में एसजेवीएन में 86.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें |
सरकार का दावा, जम्मू-कश्मीर में 2019 से सरकारी क्षेत्र में लगभग 30 हजार भर्तियां हुईं
इस बीच, शुरुआती कारोबार में एसजेवीएन के शेयर पिछले बंद भाव से 9.38 प्रतिशत गिरकर 74.08 रुपये पर पहुंच गए।