प्रदर्शनकारियों की गलतफहमी दूर होने तक रिफाइनरी परियोजना को आगे नहीं बढ़ायेगी सरकार: उद्योग मंत्री

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार कोंकण के रत्नागिरि जिले में सोलगांव गांव में प्रस्तावित पेट्रोकैमिकल रिफाइनरी परियोजना पर तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक इसका विरोध कर रहे स्थानीय लोगों की गलतफहमियां दूर नहीं हो जातीं।

महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत (फ़ाइल)
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत (फ़ाइल)


मुंबई: महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार कोंकण के रत्नागिरि जिले में सोलगांव गांव में प्रस्तावित पेट्रोकैमिकल रिफाइनरी परियोजना पर तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक इसका विरोध कर रहे स्थानीय लोगों की गलतफहमियां दूर नहीं हो जातीं।

सोमवार को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात करने वाले सामंत ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पवार को शिंदे के इस विचार से अवगत कराया कि जब तक प्रदर्शनकारियों की गलतफहमियां दूर नहीं हो जातीं, तब तक सरकार इस परियोजना को जबरन आगे नहीं बढ़ाएगी।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: रत्नागिरी में प्रस्तावित तेल रिफाइनरी के खिलाफ प्रदर्शन पर उद्योग मंत्री ने साधा ठाकरे पर निशाना, कही ये बात

सामंत ने कहा, “किसानों को रिफाइनरी के बारे में संदेह है। मैंने राज्य सरकार की ओर से पवार को आश्वासन दिया है कि स्थानीय लोगों की शंकाओं को दूर किए बिना परियोजना को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।”

मंत्री ने कहा, “सरकार परियोजना से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।”

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र एक बार फिर देश में सर्वाधिक एफडीआई आकर्षित करने वाला राज्य बना










संबंधित समाचार