यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने दी होली की बधाई
यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में प्रदेशवासियों को होली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।
लखनऊ: राजभवन में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में यूपी के राज्यपाल राम नाईक को गणमान्य लोगों ने होली की बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, कई विश्वविद्यालय के कुलपति, विभिन्न शैक्षिक संस्थानो के प्रतिनिधि और पत्रकार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक ने 5 साल पूरे होने पर गिनाई राजभवन की उपलब्धियां,कहा-अब तक जुड़ चुके हैं हजारों लोग
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी ने ज्यादा मतदान कराने वाले बूथकर्मियों को किया सम्मानित
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा है कि होली का पावन पर्व हमें सारे भेदभाव भुलाकर आपसी सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने का सन्देश देता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भाईचारे का यह त्यौहार सभी सम्पदाय एवं वर्गों के बीच प्रेम-स्नेह और सौहार्द की भावना को और मजबूत बनायेगा।