UP News: सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी के घर पहुंचे गोविंद मिश्रा, शोकाकुल परिजनों का बंधाया ढ़ांढ़स

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता और युवा हल्ला बोल के गोविंद मिश्रा बुधवार को सीतापुर पहुंचे, जहां उन्होंने राघवेंद्र वाजपेयी के परिजनों से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी के घर पहुंचे गोविंद मिश्रा
पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी के घर पहुंचे गोविंद मिश्रा


सीतापुर: महोली में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की निर्मम हत्या का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। यह मामला अब सियासी रूप भी लेता जा रहा है और यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, बुधवार को कांग्रेस नेता और युवा हल्ला बोल के गोविंद मिश्रा बुधवार को सीतापुर पहुंचे, जहां उन्होंने राघवेंद्र वाजपेयी के परिजनों से मुलाकात की और शोकाकुल परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया। गोविंद मिश्रा के साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह बोले- केवल कागज और भाषणों में हो रहा विकास

गोविंद ने कहा कि राघवेंद्र के घर में बुजुर्ग माता-पिता, असहाय पत्नी और दो मासूम बच्चे गहरे सदमे में हैं। उनकी पीड़ा को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।

गोविंद ने कहा कि राघवेंद्र उन पत्रकारों में से थे, जो निडर होकर सरकारी लूट और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर रहे थे। हाल ही में उन्होंने धान खरीद में हुए घोटाले का खुलासा किया था। इसके अलावा वे ज़मीन विवाद में लेखपालों की लूट का पर्दाफाश कर रहे थे और उनके पास स्टाम्प चोरी में शामिल कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ़ ठोस सबूत थे। 

उन्होंने कहा कि राघवेंद्र की हत्या कोई सामान्य घटना नहीं है, यह सत्ता संरक्षण में चल रहे भ्रष्टाचार की साज़िशन हत्या है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: कांग्रेस के नाना पटोले बने विधानसभा स्पीकर, संभाला कार्यभार

उन्होंने यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि राघवेंद्र की मौत के बाद पूरा सरकारी तंत्र इस मामले को दबाने में जुट गया है। गोविंद ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने इस नृशंस हत्या को मामूली घटना बताने का शर्मनाक प्रयास किया।

राघवेंद्र वाजपेयी की 8 मार्च को दिन दहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।










संबंधित समाचार