Govt Jobs: देशभर में कई सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई

डीएन ब्यूरो

देशभर में कई सरकारी विभागों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है. खास तौर पर राज्य सरकारों में कई ग्रेजुएट और 12वीं पास के पद भरे जाने हैं जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं।

सरकारी नौकरी के लिए बंपर वैकेंसी (फाइल फोटो)
सरकारी नौकरी के लिए बंपर वैकेंसी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हर मुमकिन कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी कुछ के निराशा हाथ लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेहनत के साथ सही मौके का इंतजार भी जरूरी है। अगर सही मौके पर आपने आवेदन नहीं किया तो की गई मेहनत भी बरबाद लगने लगती है। जो लोग सरकारी नौकरी का तलाश कर रहे हैं उनके लिए काम की खबर है।

UPPSC Recruitment 2021:
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, असिस्‍टेंट प्रोफेसर, लेक्‍चरर, असिस्‍टेंट केमिस्‍ट, सॉयल केमिस्‍ट, एन्टमालजस्ट, बागवानी विशेषज्ञ, सहायक बागवानी विशेषज्ञ, फ्रूट ब्रीडर, फ्लावर ब्रीडर, साइटोजेनेटिकिस्ट, रोगविज्ञानी, वैज्ञानिक, रिसर्च असिस्‍टेंट, कीट विज्ञान सहायक, आर्थिक और सांख्यिकीय अधिकारी, सहायक योजनाकार और उप निदेशक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 05 जुलाई 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 01 जुलाई 2021 है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Govt Jobs: यहां मिल रहा है नौकरी का सुनहरा मौका, मिलेगी लाखों में सैलरी, जानें पूरी जानकारी

AIIMS Delhi Recruitment 2021
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS delhi), नई दिल्ली ने सामुदायिक चिकित्सा, एम्स के लिए स्टाफ नर्स, फील्ड वर्कर और फील्ड अटेंडेंट पदों के लिए सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन आमंत्रित करते हुए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट 14 जून है। सभी उम्मीदवार एम्स दिल्ली भर्ती 2021 अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।

NHM HP Recruitment 2021
नेशनल हेल्थ मिशन, हिमाचल प्रदेश (National Health Mission, Himachal Pradesh, NHM HP) ने कम्युनिटी ऑफिसर (Community Health Officer, CHO)के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

यह भी पढ़ें | Govt Jobs: अगर लाखों की सैलरी के साथ पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो यहां मिल रहा है सुनहरा मौका..

आधिकारिक वेबसाइट www.nrhmhp.gov.in या www.hphealth.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जून, 2021 है।










संबंधित समाचार