Govt Jobs in UP: यूपी में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिये आई ये अच्छी खबर, जल्द करें यहां आवेदन

डीएन ब्यूरो

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, यहां सरकार जल्द ही एक खास विभाग में 1,729 पदों की भर्ती निकालने वाली है। पढें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी में सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती (फाइल फोटो)
यूपी में सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती (फाइल फोटो)


लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल नर्सिंग कोर्स कर चुके युवाओं के लिए सरकारी अस्पतालों में सरकारी नौकरियों की भर्ती निकलने वाली है। इस भर्ती से ना सिर्फ नर्सिंग के छात्रों का फायदा होगा बल्कि अस्पताल के मरीजों को भी फायदा मिलेगा।  

उत्तर प्रदेश में 1729 स्टाफ नर्स की भर्ती निकाली जाएंगी। ये भर्ती चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी KGMU में की जाएगी। बताया जा रहा है कि स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर भर्ती जल्‍द शुरू होगी और बहुत ही जल्द इसका विज्ञापन जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Govt Jobs: उत्तर प्रदेश के इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकते है आवेदन

बता दें कि पिछले में 4,743 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें सिर्फ 3014 पद ही भरे गए थे। हैरान करने वाली बात तो ये है कि बाकी बचे पद योग्य उम्मीदवार न मिलने की वजह से खाली रह गए थे। अब जल्द ही रिक्त पदों का विज्ञापन जारी कर भर्ती शुरू की जाएगी। प्रदेश में अस्पताल अभी भी डॉक्टरों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ की कमी से जूझ रहा हैं।

यह भी पढ़ें | Govt Jobs: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, ऐसे करें आवेदन

ऐसे में 1729 स्टाफ नर्स की भर्ती से अस्पताल में एक बड़ी समस्या दूर हो जाएंगी। 










संबंधित समाचार