Himachal Pradesh: हमीरपुर की ग्राम पंचायतों ने किया इस रोग मुक्त होने का दावा,जानिए पूरा अपडेट
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की 248 ग्राम पंचायतों में से 68 ने क्षय रोग से मुक्त होने का दावा किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ आर के अग्निहोत्री ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![हमीरपुर सीएमओ डॉ आर के अग्निहोत्री](https://static.dynamitenews.com/images/2024/02/04/gram-panchayats-of-hamirpur-claimed-to-be-free-from-this-disease-know-the-complete-update/65bf5fc4678d8.jpg)
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की 248 ग्राम पंचायतों में से 68 ने क्षय रोग से मुक्त होने का दावा किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ आर के अग्निहोत्री ने रविवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिले के सभी विकास खंडों में स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास विभाग के एक संयुक्त दस्ते का गठन किया गया है जो 29 फरवरी तक अपने-अपने क्षेत्रों में इन पंचायतों में क्षय रोग के मामलों की जांच करेगा।
यह भी पढ़ें |
रहें सावधान, वायरल बुखार के मामलों में यहां हो रही लगातार बढ़ोत्तरी
यह भी पढ़ें: चंबा में आग से तीन मंजिला मकान राख, आठ लाख का नुकसान
उन्होंने कहा कि अब तक कुल 248 में से 68 ग्राम पंचायतों ने क्षय रोग मुक्त होने के लिए अपने दावे पेश किए हैं। उन्होंने बताया कि इन दावों की सत्यापन रिपोर्ट जिला स्तरीय टीम को सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
हमीरपुर में आग से जलकर घर हुआ खाक, लाखों की संपत्ति नष्ट
यह भी पढ़ें: बद्दी में परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पांच लोगों की गई जान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय दस्ता इन दावों का सत्यापन करेगा और इस संबंधी रिपोर्ट पंचायतों को क्षय रोग मुक्त घोषित करने के लिए राज्य सरकार को भेजेगा।