हैदराबाद में एनटीआर के जन्म शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन, जानिये कार्यक्रम से जुड़ी खास बातें
दिवंगत अभिनेता एवं तेदेपा के संस्थापक एन.टी. रामा राव के जन्म शताब्दी समारोह के तहत हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी. राजा और तमाम फिल्मी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हैदराबाद: दिवंगत अभिनेता एवं तेदेपा के संस्थापक एन.टी. रामा राव के जन्म शताब्दी समारोह के तहत हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी. राजा और तमाम फिल्मी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें |
चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद में ‘तेलंगाना शहीद स्मारक’ का उद्घाटन किया
तेदेपा प्रमुख एवं अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू, एनटीआर के पुत्र एवं तेलुगू सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता एन. बालकृष्ण और एनटीआर के परिवार के अन्य सदस्यों ने शनिवार की रात उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें |
Telangana elections: 603 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी, सोना, शराब और मुफ्त उपहार जब्त
बतौर अभिनेता और अभिवाजीत आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एनटीआर के योगदान को याद करते हुए दत्तात्रेय ने दो रूपये में एक किलोग्राम चावल उपलब्ध कराने, और जमीनी स्तर के प्रशासन से ‘पटेल, पटवारी प्रणाली को खत्म’ करने जैसे उनके कदमों का जिक्र किया।