महराजगंज में डाइनामाइट न्यूज़ की पांचवी वर्षगांठ पर भव्य समारोह का आयोजन
पांच साल पहले नई दिल्ली से जिस डाइनामाइट न्यूज़ समूह की नींव रखी गयी थी, उस शानदार सफर के पांच साल पूरे होने पर महराजगंज जनपद मुख्यालय पर एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरी खबर:
महराजगंज: “वर्तमान समय में पत्रकारों के समक्ष क्या चुनौतियां हैं”, इस विषय पर एक संगोष्ठी का आय़ोजन शहर के सुंदरम मैरेज हाल में किया गया। अवसर था जिले की पत्रकारिता की धड़कन और सबसे बड़े नाम डाइनामाइट न्यूज़ की पांचवी वर्षगांठ का।
लगभग तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में पांचवी वर्षगांठ के शानदार अवसर पर संगोष्ठी के बाद केक काटा गया। खचाखच भरे हाल में बड़ी संख्या में जिले के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें समाज के सभी वर्गों के लोग व्यापारी, पत्रकार, नेता, छात्र, वकील, डाक्टर, नौजवान शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत माल्यार्पण और बैज लगाने के साथ हुई।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्वांचल के प्रसिद्ध व्यापारी नेता और घुघुली नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सुरेश रुंगटा रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल और युवा नेता अमित चौबे रहे।
यह भी पढ़ें |
डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी पोर्टल की दूसरी वर्षगांठ पर आजमगढ़ में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेश रुंगटा ने कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है, निष्पक्ष पत्रकारिता के जरिये जन समस्याओं को शासन तक पहुंचा कर उसे निस्तारण कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा पत्रकारिता ही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए लोकतंत्र को सफल बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन रानी चटर्जी ने इस दिलकश अंदाज में दी डाइनामाइट न्यूज़ को बधाई
विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा पत्रकारिता चौथा स्तंभ है यही एक माध्यम है जो सरकार को निरंकुश होने से बचा सकता है पत्रकारों को लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी बताते हुए उन्होंने पत्रकारों से निष्पक्ष व सच्ची पत्रकारिता करने की अपील की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्रधानमंत्री मोदी के सौभाग्य योजना की खुली पोल, न बत्ती जली, न मीटर लेकिन फिर भी ग्रामीणों को थमा दिया बिल
विशिष्ट अतिथि अमित चौबे ने कहा पत्रकारिता काठी पर चलने के समान है, तमाम तरह की परेशानियां आती हैं फिर भी यदि सच्ची पत्रकारिता हुई तो पत्रकारों पर आंच नहीं आ सकता। उन्होंने मीडिया को लोकतंत्र बचाने का एक सशक्त माध्यम बताया।
जिला प्रभारी शिवेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि डाइनामाइट न्यूज़ बेहद कम समय में महराजगंज के हर गरीब की आवाज बनकर उभरा है। अकेले महराजगंज जिले में तीन लाख से अधिक लोग प्रतिदिन डाइनामाइट न्यूज़ की खबरों को पढ़ते हैं। उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि महराजगंज जिले के लोग यह मानते हैं कि डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर आय़ी तो खबर.. खबर है, वर्ना सब बेअसर है।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार ब्रज किशोर दिवेदी ने किया, उन्होंने बताया कि अंग्रेजी व हिंदी भाषा में नई दिल्ली से संचालित होने वाला डाइनामाइट न्यूज़ राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल है।
जिला प्रभारी शिवेन्द्र चतुर्वेदी के अलावा अतिथियों का स्वागत फरेन्दा तहसील के प्रभारी राहुल पांडेय, नौतनवा तहसील प्रभारी इमरान खान, निचलौल तहसील प्रभारी शुभम खरवार ने किया।
समारोह में जेबी सिंह, आशीष सोनी, अरुण गौतम, किशन गुप्ता, दीपक पटेल, मनोज त्रिपाठी, आनंद गुप्ता, सौरभ जायसवाल, अवधेश पांडेय, जगदंबा जायसवाल, अमृत पांडे, राहुल चौबे, आलोक चौबे, अमित सिंह, अमित जयसवाल, अजीत मिश्रा, राजन खान, मनीष मद्धेशिया, राज धनवंत वर्मा, रोहित मिश्रा, गोविंद साहनी, विकास रौनियार, अरुण पटेल, धनंजय दुबे, रोशन मद्धेशिया, नथुनी सिंह, जयकरण, धर्मेंद्र शुक्ला, प्रमोद जायसवाल, उदय प्रताप सिंह, रियाज रफीक, गुड्डू गौड़, मुशीर अहमद, विक्की, शोएब अख्तर, अनुभव पांडेय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।