छात्रों की जिंदगी से खेल रहे AMITY कॉलेज के सुरक्षा गार्ड..गांजा बेचने का कर रहे धंधा

डीएन ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एमिटी कॉलेज के दो ऐसे सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया है जो यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। पुलिस ने इसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें, एमिटी कॉलेज के इन दो सुरक्षा गार्ड की करतूत

गांजे की तस्करी (सांकेतिक तस्वीर)
गांजे की तस्करी (सांकेतिक तस्वीर)


ग्रेटर नोएडाः अब कॉलेज में तैनात सुरक्षा गार्ड कॉलेज की निगरानी के अलावा गांजे का भी धंधा करने लगे हैं। ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसे ही मामले में पुलिस ने दो सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से ढाई किलो गांजा बरामद किया है।     

यह भी पढ़ेंः लखनऊ: STF ने ड्रग तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश, 2.50 करोड़ की मार्फिन के साथ तीन गिरफ्तार 

 

 

सुरक्षा की जगह गांजे की सप्लाई कर रहे सुरक्षा गार्ड

 

नॉलेज पार्क में कई छात्र-छात्राएं बाहर से आकर रहते हैं, जो अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं। यहां नशीले पदार्थों की हो रही बिक्री की पुलिस के पास कई दिनों से शिकायत आ रही थी। मामले में संज्ञान लेते हुये जब पुलिस ने यहां पर छापा मारा तो गांजा बेचते हुये दो गार्ड पुलिस के हत्थे चढ़ गये।      

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः लखनऊ: एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश  

 

 

गांजे के नशे का शिकार हो रहे युवा

 

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम संतोष सिंह निवासी गुर्जुपुर और नवीन मिश्रा निवासी सुत्यान बताया है। दोनों नॉलेज पार्क स्थित एमिटी कॉलेज में बतौर सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं। ये दोनों आरोपी तस्करों से 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजा खरीदते थे और इसी गांजे को छात्र-छात्राओं में 200 रुपये प्रति चार ग्राम के हिसाब से बेच देते थे।       

यह भी पढ़ेंः ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों के उड़े होश..जब मरीज के पेट से निकली ये चीजें  

यह भी पढ़ें | Mathura: करोडों का गांजा बरामद, दंपति गिरफ्तार

 

 

पैकेटों में गांजे की सप्लाई 

 

यह भी पढ़ेंः बेरोजगार युवाओं के लिये बिहार में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, सैलरी 60 हजार

क्या कहते हैं कोतवाली प्रभारी

कोतवाली प्रभारी अरविंद पाठक का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एमिटी कॉलेज के स्थित नॉलेज पार्क में कॉलेज की सुरक्षा में तैनात कुछ गार्ड यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को गांजा बेच रहे हैं। इस पर जब पुलिस ने यहां छापा मारा दो इन दो गार्ड को ढाई किलो गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है कि मामले में और कितने लोग इस अवैध धंधे में शामिल हैं।
 










संबंधित समाचार