ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने समाप्त की प्रबंधक और नक्शानवीस की सेवा, जानें पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (जीएनए) ने संविदा पर तैनात एक प्रबंधक और एक नक्शानवीस की सेवा समाप्त कर दी है। ये लोग प्राधिकरण को सूचना दिए बिना लंबे समय से गैरहाजिर थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (जीएनए) ने संविदा पर तैनात एक प्रबंधक और एक नक्शानवीस की सेवा समाप्त कर दी है। ये लोग प्राधिकरण को सूचना दिए बिना लंबे समय से गैरहाजिर थे।
यह भी पढ़ें |
Accident on Yamuna Expressway: गर्मी आयी लेकिन फिर भी नहीं गया कोहरा, एक के बाद एक ताबड़तोड़ एक्सीडेंट
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि प्रबंधक मनोज कुमार और नक्शानवीस अशोक कुमार को एक एजेंसी के माध्यम से प्राधिकरण के नियोजन विभाग में रखा गया था। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से दोनों काम पर नहीं आ रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़, 25 लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
अमनदीप ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि प्राधिकरण ने लिखित और मौखिक रूप से कई बार चेतावनी दी, लेकिन इसके बावजूद दोनों कर्मचारी कार्यालय में नहीं आए। उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी संबंधित एजेंसी को देकर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।