Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपित, एक क्विंटल से अधिक गांजा बरामद

डीएन ब्यूरो

मेरठ जिले के एंटी नारकोटिक्स थाना की पुलिस ने नोएडा से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक क्विंटल सात किलोग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जाती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस के हत्थे चढ़े नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपित
पुलिस के हत्थे चढ़े नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपित


नोएडा: मेरठ जिले के एंटी नारकोटिक्स थाना की पुलिस ने नोएडा से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक क्विंटल सात किलोग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जाती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मेरठ में स्थित एंटी नाकोटिक्स थाना के प्रभारी निरीक्षक सौरभ विक्रम सिंह ने थाना सेक्टर 39 को देर रात को बताया कि उन्हें नोएडा के रास्ते गांजा तस्करी कर मथुरा ले जाए जाने की सूचना मिली है।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

प्रवक्ता के अनुसार, इस सूचना के आधार पर मेरठ जिले की एंटी नारकोटिक्स टीम और नोएडा के थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने महामाया फ्लाईओवर के पास एक जीप को रोका। जीप में सौमीन तथा राकेश नामक दो लोग सवार थे। तलाशी लेने पर जीप से करीब एक क्विंटल 700 किलोग्राम गांजा मिला।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह लोग दिल्ली से गांजा ले जाकर मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में उसकी आपूर्ति करते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई










संबंधित समाचार