जिले से लेकर क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन, आखिर कैसे होगा निष्पक्ष चुनाव, विपक्षियों में दिख रहा रोष
महराजगंज जनपद में 18 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। 53 दिनों बाद भी मुख्य मार्गों से बैनर, होर्डिंग्स उतरवाने में प्रशासन विफल साबित हुआ है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: आदर्श आचार संहिता 18 मार्च से प्रभावी है। आचार संहिता लागू होने के 53 दिनों बाद भी बैनर होर्डिंग्स, वाल पेंटिंग नगर से लेकर तहसील व ब्लाक क्षेत्रों में दिखाई दे रही है।
अब तो नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसमें प्रत्याशियों की भारी भीड़ भी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कैबिनेट मंत्री की जनसभा के पास लगे होर्डिंग से खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन, अफसर बेखबर
नगर के मेन चौक पर एक बड़ा राजनीतिक होर्डिंग्स लगा हुआ है।
इस लगे होर्डिंग्स को देखकर विपक्षी दल के लोगों में खास चर्चाएं जोरों पर दिखाई दे रही हैं साथ ही प्रशासन को लेकर भी लोग तमाम तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
कुछ ऐसा ही हाल परसामलिक थाना क्षेत्रों में देखने को मिला।
यहां पर दीवारों पर अभी भी वाल पेंटिंग को मिटाया नहीं जा सका है।