घरेलू उपयोग के 177 आइटमों पर जीएसटी दरें होंगी कम
जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) काउंसिल की आज आयोजित बैठक खत्म हो गयी है। जीएसटी काउंसिल ने 177 सामानों पर 28 फीसदी टैक्स स्लैब घटाकर 18 फीसदी करने की घोषणा की है।
नई दिल्ली: जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) काउंसिल की आज आयोजित बैठक में 177 सामानों पर से टैक्स की दर घटा दी गयी है, इससे ये सामान अब 10 प्रतिशत सस्ते हो जायेंगे। 177 वस्तुओं पर 28 फीसदी टैक्स स्लैब के घटाकर 18 फीसदी कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें |
कारोबारियों को बड़ी राहत.. अब साल में एक बार भरना होगा जीएसटी
जीएसटी काउंसिल के 5 सदस्यीय समूह के प्रमुख और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बात की जानकारी दी। सरकार के इस फैसले के बाद अब केवल 50 आइटम ही 28 फीसदी टैक्स के दायरे में रह गए हैं। इन आइटमों पर टैक्स में छूट का उद्देश्य छोटे व्यापारियों और कन्ज्यूमर्स को राहत देना है।
यह भी पढ़ें |
30 जून को आधी रात में संसद के विशेष सत्र में लागू होगा GST
मीडिया से बात करते हुए मोदी ने कहा जीएसटी परिषद ने 28 प्रतिशत कर दायरे में ज्यादातर लग्जरी, गैर-जरूरी और अहितकर आइटम सहित केवल 50 वस्तुओं को ही रखने का फैसला किया। हालांकि इसका औपचारिक ऐलान शाम को किया जाएगा।