गुजरात से एक और ठग गिरफ्तार, CMO का फर्जी अधिकारी बनकर मॉडल के साथ बलात्कार, नौकरी दिलाने के बहाने किया ये शर्मनाक काम
पुलिस ने खुद को राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का अधिकारी और गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) का अध्यक्ष बताने तथा नौकरी दिलाने के बहाने मॉडल से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वडोदरा: पुलिस ने खुद को राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का अधिकारी और गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) का अध्यक्ष बताने तथा नौकरी दिलाने के बहाने मॉडल से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी विराज पटेल को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। उसकी असली पहचान तब सामने आई जब उसे किसी से झगड़े के बाद वड़ोदरा के एक थाने लाया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त ए. वी. कटकड़ ने कहा, ‘‘एक मल्टीप्लेक्स में किसी से झगड़ा करने के बाद उस व्यक्ति को मॉडल के साथ शुक्रवार रात पुलिस स्टेशन लाया गया था। आरोपी ने शुरू में पुलिस को बताया कि वह एक सीएमओ अधिकारी है और एक महिला के साथ फिल्म देखने आया था। उसने यह भी दावा किया कि वह गिफ्ट सिटी का अध्यक्ष है।’’
यह भी पढ़ें |
गुजरात: सौतेली बेटी से कई बार बलात्कार के दोषी को मौत की सजा मिली
अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस ने उसकी पहचान की जांच की तो पता चला कि उसने अपने पैन कार्ड पर एक अलग उपनाम का इस्तेमाल किया है, जबकि उसके आधार कार्ड पर कोई उपनाम नहीं था।
कटकड़ ने कहा कि पूछताछ के दौरान पटेल ने खुलासा किया कि वह न तो सीएमओ में काम कर रहा है और न ही वह गिफ्ट सिटी का अध्यक्ष है।
उन्होंने कहा कि पटेल की असली पहचान सामने आने के बाद उसके साथ आई मुंबई की मॉडल ने दावा किया कि पटेल ने गिफ्ट सिटी के राजदूत (ब्रांड एंबेसडर) के रूप में नौकरी देने के बहाने उससे बलात्कार किया और शादी करने का वादा किया था।
यह भी पढ़ें |
Gujarat CMO: सीएमओ का अधिकारी बताकर GST अफसरों को धमकी, ज्योतिषी पर एक्शन, जानिये पूरा कारनामा
एसीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह गांधीनगर का रहने वाला है। मामले की जांच शहर की अपराध शाखा को सौंपी गई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।