Gujarat Drugs: पोरबंदर में 2 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त, इस गिरोह से जुड़े तार
भारतीय नौसेना, गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पोरबंदर से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पोरबंदर: गुजरात (Gujarat) के पोरबंदर (Porbandar) में शनिवार को ड्रग्स तस्करों (Drugs Smugglers) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। गुजरात एटीएस, नौसेना और एनसीबी (NCB) के ज्वाइंट ऑपरेशन में 700 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। पकड़े गए सभी ईरानी नागरिकों को 4 दिन की पुलिस (Police) हिरासत में भेज दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत 3500 करोड़ तक होने की संभावना है। गिरफ्तार किए गए लोगों में आटा मोहम्मद बलूच (41), जेड एन बलूच (20), इस्माइल इब्राहिम (23), रसूल बख्श (51), मोहम्मद राहिसी (55), ग़ुलाम मोहम्मद (62), कासिम बख्श (63) और नबी बख्श बलूच (43) हैं।
एनसीबी अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ ‘मेथामफेटामाइन’ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,500-3,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। एनसीबी ने एक बयान में कहा कि ड्रग्स लेकर भारतीय जल क्षेत्र में घुस रहे गैर-पंजीकृत जहाज को रोकने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर 'सागर मंथन- 4' नाम से एक अभियान शुरू किया गया था।
'सागर मंथन-4' अभियान से किया भंडाफोड़
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: फर्जी दस्तावेज के आधार लोन दिलाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
NCB ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर 'सागर मंथन-4' नाम से एक अभियान चलाया गया था। इस अभियान का मकसद बिना पंजीकरण वाले और AIS (ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम) या इलेक्ट्रॉनिक बोट या शिप-ट्रैकिंग इंडिकेटर के बिना भारतीय जल क्षेत्र में प्रवेश करने वाले जहाज को पकड़ना था। नौसेना ने अपने समुद्री गश्ती जहाजों की मदद से इस जहाज को पकड़ा और शुक्रवार को ड्रग्स और आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया।
इस कंसाइनमेंट के पीछे पाकिस्तान में मौजूद ड्रग्स के एक इंटरनेशनल सौदागर हाजी सलीम का नाम सामने आ रहा है, जो कि अंडरवर्ल्ड डॉनदाऊद इब्राहिम के लिए काम करता है।
हाजी सलीम का नाम आया सामने
इसके पहले भी हाजी सलीम का नाम करोड़ों रुपए के ड्रग्स मामले में सामने आ चुका है। हाजी सलीम के तार पाकिस्तान, अफगानिस्तान में हेरोइन और दूसरे ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद गरमाई सियासत
हाजी सलीम डी कपंनी और दाऊद इब्राहिम का बेहद खास बताया जाता है और दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स के इंटरनेशनल धंधों को यही पाकिस्तान में बैठकर डील करता है। इसी वजह से हाजी सलीम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और कई देशों की जांच एजेंसियों के रडार पर है।
यह गुजरात में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़े जाने की पहली घटना नहीं है। राज्य में,खासकर तटीय क्षेत्रों में,ड्रग्स से जुड़ी गतिविधियों में तेजी आई है। द्वारका,पोरबंदर और गिर सोमनाथ जैसे तटीय शहर अक्सर ड्रग्स जब्ती का केंद्र रहे हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/