देखिये क्या है गुजरात चुनाव की ताजा स्थिति, डाइनामाइट न्यूज की Exclusive रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

चुनावी समर के लिये गुजरात पूरी तरह तैयार हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस की चुनावी जंग यहां चरम पर है। “येन कैन प्रकारेण” दोनो पार्टियां जीत की जुगत में जुटी हुई है लेकिन फैसला जनता को करना है। डाइनामाइट न्यूज ने भी गुजरात की चुनावी नब्ज टटोलने की कोशिश की और वहां पहुंचकर सियासी पारे का जमीनी जायजा लिया



सूरत: देश-विदेश में डायमंड हब के रूप में मशहूर सूरत शहर की गुजरात की राजनीति में भी बड़ी धमक औऱ चमक है। यह महत्वपूर्ण शहर राज्य की राजनीतिक समीकरण बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है। 

यह भी पढ़ें: चुनावी यात्रा पर डाइनामाइट न्यूज पहुंचा गुजरात, सूरत में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा

यह भी पढ़ें | चुनावी यात्रा पर डाइनामाइट न्यूज पहुंचा गुजरात, सूरत में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा

 

गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने है। सूरत उन शहरों में शुमार है, जहां 9 दिसंबर को पहले चरण में कुल 89 सीटों के लिये मतदान होना है। सूरत में कुल 16 विधानसभा सीटें हैं, जिनमे से 15 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। 9 दिसंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिये चुनाव प्रचार आज शाम खत्म हो चुका है।

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: चौथे चरण के लिए कल पड़ेंगे वोट

इस बार गुजरात के अन्य क्षेत्रों की ही तरह सूरत के चुनावी समीकरण भी काफी उलझे हुए प्रतीत हो रहे है। डाइनामाइट न्यूज ने सूरत के कई लोगों से इस बारे में बात की। चुनाव को लेकर लोगों की राय के आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार के समीकरण पिछली बार की अपेक्षा काफी जटिल और उलझे हुए है। इसलिये जनता का रूख 18 दिसंबर को ही तब सामने आ सकेगा, जब चुनाव परिणाम सभी के सामने होंगे।
 










संबंधित समाचार