Gujarat Government: टोरेंट पावर ने गुजरात में नवीकरणीय ऊर्जा, बिजली वितरण में 47,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए किए समझौते

डीएन ब्यूरो

टोरेंट पावर ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और बिजली वितरण में 47,350 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए गुजरात सरकार के साथ चार समझौते किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टोरेंट पावर ने गुजरात में नवीकरणीय ऊर्जा
टोरेंट पावर ने गुजरात में नवीकरणीय ऊर्जा


नयी दिल्ली:  टोरेंट पावर ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और बिजली वितरण में 47,350 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए गुजरात सरकार के साथ चार समझौते किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कंपनी की ओर से बुधवार को देर रात जारी एक बयान के अनुसार, टोरेंट समूह की कंपनी टोरेंट पावर लिमिटेड ने वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण के तहत गुजरात सरकार के साथ चार गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह भी पढ़ें | देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता फरवरी 2023 तक बढ़कर 1,68,960 मेगावॉट हुई

गांधीनगर में टोरेंट पावर और गुजरात ऊर्जा विकास एजेंसी (जीईडीए) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

टोरेंट समूह के चेयरमैन समीर मेहता ने बयान में कहा, ‘‘ टोरेंट पावर अपने भविष्य के निवेश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा नवीकरणीय उत्पादन, पंप भंडारण पनबिजली परियोजनाओं, हरित हाइड्रोजन/हरित अमोनिया उत्पादन तथा बिजली वितरण की प्रमुख राष्ट्रीय प्राथमिकताओं में लगाने का इरादा रखता।’’

यह भी पढ़ें | भारत के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सौर बिजली संयंत्र का निर्माण करेगा ये देश

 










संबंधित समाचार