गुजरात: सूरत में वसूली के आरोप में जीएसटी अधिकारी, दो अन्य गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

केन्द्रीय माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के एक अधीक्षक और दो अन्य लोगों को एक दुकानदार से कथित रूप से 12 लाख रुपये की वसूली करने के आरोप में गुजरात के सूरत जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


सूरत: केन्द्रीय माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के एक अधीक्षक और दो अन्य लोगों को एक दुकानदार से कथित रूप से 12 लाख रुपये की वसूली करने के आरोप में गुजरात के सूरत जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीएसजीएसटी अधीक्षक, उसके ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को धीरेन्द्र सिंह राजपुरोहित द्वारा वराछा थाने में दर्ज करायी गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ वसूली सहित अन्य मामले दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें | फर्जी ट्रेवल एजेंसी चलाने, वकील को ठगने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार

उन्होंने बताया, ‘‘30 मार्च की शाम तीनों आरोपी वराछा थाने के ओल्ड बांबे मार्केट में स्थित राजपुरोहित की कपड़े की दुकान में घुसे और दावा किया कि वे जीएसटी विभाग से हैं और विभाग ने आय छुपाने तथा जीएसटी चोरी के मामले में उसके खिलाफ वारंट जारी किया है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘सरकार के चिन्ह वाली फाइलों के साथ आए तीनों ने अपना नाम और पद बताए बगैर कहा कि राजपुरोहित की दुकान की पिछले दो साल में कमायी पांच करोड़ रुपये थे और उसे जीएसटी के रूप में 80 लाख रुपये चुकाने होंगे।’’

यह भी पढ़ें | गुजरात के एक व्यापारी से 32 लाख रुपये के हीरे की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया, दुकान सील करने और राजपुरोहित को 10 साल के लिए जेल भेजने की धमकी देकर उससे 45 लाख रुपये मांगे। राजपुरोहित ने जब अक्षमता जतायी तो आरोपी ने उसकी दुकान से सात लाख रुपये और घर से पांच लाख रुपये लिए।










संबंधित समाचार