गुजरात:पाकिस्तानी महिला एजेंट ने बीएसएफ कर्मचारी को मोहपाश में फंसाया; गिरफ्तार
गुजरात के भुज में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए काम करने वाले एक संविदा कर्मचारी को एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट महिला से कथित तौर पर संवेदनशील सूचना साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अहमदाबाद: गुजरात के भुज में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए काम करने वाले एक संविदा कर्मचारी को एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट महिला से कथित तौर पर संवेदनशील सूचना साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि निलेश बालिया नाम का आरोपी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है और वह बीएसएफ मुख्यालय स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के विद्युत विभाग में गत पांच साल से बतौर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी कार्यरत है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य आतंक रोधी दस्ता (एटीएस) ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया और उसे एक अदालत में पेश किया जाएगा तथा उसे हिरासत में सौंपने का अनुरोध करेगी।
पुलिस अधीक्षक, एटीएसी, सुनिल जोशी ने बताया कि बालिया जनवरी 2023 में किसी समय पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में आया, और बीएसएफ की निर्माणाधीन एवं मौजूदा इमारतों में विद्युतीकरण कार्य के बारे में उसके साथ कई संवेदनशील दस्तावेज साझा किये।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने नागरिक विभागों से जुड़े दस्तावेज भी पाकिस्तानी एजेंट के साथ साझा किये।
यह भी पढ़ें |
भारत-पाकिस्तान सीमा पर 3 पाकिस्तानी मछुआरे पकड़े गये, नाव भी जब्त
जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि महिला ने व्हाट्सएप के जरिये आरोपी से संपर्क किया था। महिला ने उसे अपने ‘मोहपाश’ में फंसाया और पैसों के एवज में संवेदनशील सूचना साझा करने के लिए मनाया।
एजेंट ने अपनी पहचान अदिति तिवारी बताई और एक निजी कंपनी में कार्यरत होने का दावा किया था। उसने बालिया से कहा था कि उसे अपनी नौकरी के लिए इन सूचनाओं की जरूरत है और इसके एवज में रुपये देगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘प्रेम संबंध’ के तहत आरोपी ने महिला से कहा कि वह एक कंप्यूटर ऑपरेटर है, उसके साथ संवेदनशील सूचना साझा की तथा इसके एवज में रुपये लिये।
उसे(आरोपी को) यूपीआई लेनदेन के तहत कथित तौर पर कुल 28,800 रुपये अदा किये गए।
अधिकारी ने कहा कि एटीएस उसके मोबाइल फोन और बैंक खातों की जांच करेगा तथा उसके संपर्क में जो कोई भी होगा उसे तफ्तीश के दायरे में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
वीडियो बनाकर साबरमती में नदी कूदने और जान देने वाली आयशा का पति गिरफ्तार, मामले में नये खुलासे
आरोपी की गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर एटीएस उस पर नजर रखे हुए था और पूछताछ के लिए बुलाने से पहले उसके कॉल रिकार्ड और बैंक खातों को खंगाला।
बालिया पर सरकारी गोपनीयता कानून के अलावा भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।