‘वर्क फ्रॉम होम’ का झांसा देकर गुरुग्राम की महिला से 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी
गुरुग्राम के सेक्टर-85 में रहने वाली एक महिला से ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा वाली नौकरी का झांसा देकर कथित तौर पर 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गुरुग्राम: सेक्टर-85 में रहने वाली एक महिला से ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा वाली नौकरी का झांसा देकर कथित तौर पर 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आगरा की मूल निवासी पूजा वर्मा ने थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला, जिसमें प्रेषक ने घर से ‘पार्ट-टाइम’ नौकरी करके पैसे कमाने की पेशकश की थी।
शिकायत के मुताबिक, वर्मा से कहा गया कि उन्हें यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने जैसे कार्य दिए जाएंगे।
शिकायत के अनुसार, वर्मा से एक लिंक के जरिये एक टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए भी कहा गया। शिकायत में कहा गया है कि टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के बाद वर्मा को यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने जैसे कार्य दिए गए।
यह भी पढ़ें |
Gurugram: बेटे को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पिता से ठगे पांच लाख रुपये
शिकायत के मुताबिक, महिला से पांच हजार रुपये निवेश करने के लिए भी कहा गया, जिसके बाद उसने बताए गए बैंक खाते में उक्त राशि स्थानांतरित कर दी।
पुलिस ने बताया कि पांच हजार रुपये के निवेश के बदले 6,440 रुपये वापस मिलने पर वर्मा को लगा कि यह कोई घोटाला नहीं है।
शिकायत के अनुसार, इसके बाद खुद को कंगना बतानी वाली एक कॉलर ने वर्मा को फोन कर 10,000 रुपये निवेश करने के लिए कहा।
शिकायत के मुताबिक, वर्मा से कहा गया कि अगर वह 1,00,000 रुपये लगाती हैं, तो उन्हें लाभ की राशि निकालने की अनुमति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
हरियाणा: गुरुग्राम में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि वर्मा ने अपने साथ कुल मिलाकर 11.45 लाख रुपये की ठगी किए जाने का आरोप लगाया है।
अधिकारियों ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को मानेसर पुलिस थाने के साइबर अपराध विभाग में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-420 (धोखाधड़ी) सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई।