गुरुग्राम : छठ पूजा के लिए 54 स्थान निर्धारित, सुरक्षा इंतजाम सख्त
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने छठ पूजा के लिए 54 स्थान निर्धारित किए हैं और लोगों की सुरक्षा के लिए सोमवार तक इन स्थानों पर 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुरुग्राम: गुरुग्राम जिला प्रशासन ने छठ पूजा के लिए 54 स्थान निर्धारित किए हैं और लोगों की सुरक्षा के लिए सोमवार तक इन स्थानों पर 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, छठ पूजा 54 स्थानों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें नौ स्थान पूर्वी पुलिस जोन, 26 स्थान पश्चिमी जोन, आठ स्थान दक्षिणी जोन और 11 स्थान मानेसर जोन के अंतर्गत आते हैं।
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: महराजगंज कोतवाली के सामने बांसपार जाने वाले मार्ग पर अवैध अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त
अधिकारियों ने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को पूजा स्थलों पर तैनात किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने बताया कि छठ पूजा के दौरान किसी भी तरीके से कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
रक्षक का बेटा बना भक्षक, विधवा महिला और उसकी नाबालिग बेटी को बनाया शिकार
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने बताया कि सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया, ''यातायात पुलिस वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करेगी। कामकाजी घंटों के दौरान वाहनों की आवाजाही बाधित न हो इसके लिए योजनाएं बनाई गई हैं।''