Water Logging in Gurgaon: गुरुग्राम में भारी बारिश से यातायात जाम और बिजली कटौती से लोग परेशान
गुरुग्राम में सोमवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश और आंधी के कारण लोगों को लंबे समय तक बिजली कटौती और यातायात जाम का सामना करना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश और आंधी के कारण लोगों को लंबे समय तक बिजली कटौती और यातायात जाम का सामना करना पड़ा।
कई यात्री सड़कों पर फंस गए और जलजमाव के कारण यातायात जाम हो गया। आंधी के दौरान कई पेड़ उखड़ गए।
यह भी पढ़ें |
Gurugram : ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों की पिटाई करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
सबसे अधिक प्रभावित जगहों में नरसिंहपुर, झारसा क्रॉसिंग, सेक्टर 29, सेक्टर 38, सेक्टर 50, राजीव चौक शीतला माता रोड सिविल लाइंस गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड वाटिका चौक, सेक्टर 52 और दौलताबाद फ्लाईओवर शामिल हैं।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी, यातायात) रविंद्र कुमार तोमर ने कहा कि यातायात के प्रबंधन के लिए प्रमुख-प्रमुख जगहों पर कम से कम 2,500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है (भाषा)
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश, जलभराव से कई सड़कें बंद, जानिये मौसम का ताजा अपडेट