Maharastra Political Crisis: बागी नेता शिंदे ने CM उद्धव ठाकरे के इस दावे को किया खारिज, कहा- जल्द लौटेंगे मुंबई

डीएन ब्यूरो

एकनाथ शिंदे ने, उनके समूह के 20 विधायकों के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले दल के संपर्क में होने के दावे को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे


गुवाहाटी: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने, उनके समूह के 20 विधायकों के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले दल के संपर्क में होने के दावे को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे।

उन्होंने शिवसेना से उनके समूह के उन विधायकों से नाम का खुलासा करने को कहा, जो कथित रूप से पार्टी के संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका, शिंदे गुट में शामिल हुए अर्जुन खोतकर

शिंदे और उनके समूह के विधायक पिछले एक सप्ताह से यहां एक लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैं। शिंदे ने होटल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उनके पास 50 विधायकों का समर्थन है।

उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी विधायक हिंदुत्व को आगे ले जाने के लिए स्वेच्छा से यहां आए हैं।’’

यह भी पढ़ें | अगर जरा भी नैतिकता बाकी है तो उद्धव गुट के विधायक इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें: शिवसेना

शिवसेना ने दावा किया है कि गुवाहाटी में शिंदे के साथ होटल में ठहरे हुए पार्टी के करीब 20 विधायक उसके संपर्क में है और वे महाराष्ट्र लौटना चाहते हैं। (भाषा)










संबंधित समाचार