Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 8 नवंबर को फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामला अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला गया है। मामले में अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले पर गुरुवार को वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। यह मामला अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में है। इस मामले में अदालत ने आदेश के लिए 8 नवंबर की तारीख नियत कर दी है।
भगवान आदि विश्वेश्वर के विराजमान का मामला सुनवाई योग्य है या नहीं इस पर आज यानि शुरुवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन महेंद्र प्रसाद पांडेय की फास्ट ट्रैक कोर्ट में फैसला आना था। लेकिन अब मामले की अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर हंगामा, जमकर नारेबाजी, बढ़ते तनाव के बीच पुलिस ने संभाला मोर्चा, जानिये पूरा मामला
Varanasi: Fast track court gives 8 November as the next date of hearing in Gyanvapi mosque case#Gyanvapimosque pic.twitter.com/3NzH0c065h
— Dynamite News (@DynamiteNews_) October 27, 2022
बता दें कि इस मामले पर हिंदू और मुस्लिम पक्ष की बहस 15 अक्तूबर को हुई थी। बहस के बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 27 अक्तूबर यानि आज की नियत की थी। कोर्ट ने अगली सुनवाई तक इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है।
यह भी पढ़ें |
Varanasi Gyanvapi case: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी मस्जिद का मामला, वाराणसी कोर्ट के फैसले को चुनौती, सर्वे पर रोक की मांग
पिछली सुनवाई में अदालत में लॉर्ड आदि विश्वेश्वर के नेक्स्ट फ्रेंड किरन सिंह की तरफ से मानबहादुर सिंह, शिवम गौड़ और अनुपम द्विवेदी ने दलीलें पेश की थी।