बच्चे नहीं होते तो फिल्में छोड़ देता: आमिर खान
अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि अगर उनके बच्चे नहीं होते तो उन्होंने फिल्म बनाना छोड़ दिया होता क्योंकि वह अपने परिवार और प्रियजनों के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाने के कारण खुद से नाराज और चिढ़ महसूस करने लगे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि अगर उनके बच्चे नहीं होते तो उन्होंने फिल्म बनाना छोड़ दिया होता क्योंकि वह अपने परिवार और प्रियजनों के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाने के कारण खुद से 'नाराज और चिढ़' महसूस करने लगे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खान ने कहा कि लगभग ढाई साल पहले उन्हें एहसास हुआ कि सिनेमा के प्रति उनका जुनून उनके जीवन पर हावी हो गया है, जिसमें बच्चों-जुनैद खान, इरा खान और आजाद राव खान के साथ उनका रिश्ता भी शामिल है।
यह भी पढ़ें |
64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान, अक्षय कुमार बने बेस्ट एक्टर
उन्होंने यहां न्यूज18 इंडिया के ‘अमृत रत्न 2023’ कार्यक्रम में कहा, 'करीब ढाई साल पहले, मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने जुनून में इतना खो गया था कि मैंने अपने रिश्तों को पर्याप्त समय नहीं दिया। मैं परेशान और दुखी था। अगर मेरे बच्चे नहीं होते तो मैंने फिल्में छोड़ दी होतीं। मैं खुद से नाराज था और चिढ़ महसूस कर रहा था।’’
यह भी पढ़ें |
बॉक्स ऑफिस पर आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' से रजनीकांत की '2.0' की होगी टक्कर