Reels बनाने के लिए खरीदना था DSLR कैमरा, दिल्ली में नौकरानी ने चुराए लाखों रुपये के गहने

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के द्वारका में एक मकान में घरेलू काम करने वाली 30 वर्षीय महिला को रविवार को लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिला को गिरफ्तार कर चोरी के गहने बरामद किए।
महिला को गिरफ्तार कर चोरी के गहने बरामद किए।


नई दिल्ली: द्वारका जिले की एंटी बर्गलरी सेल ने द्वारका सेक्टर 12 के घर से गहने चोरी करने वाली घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान राजापुरी की नीतू के रूप में हुई है। वह यहां पर किराये पर रहती थी।

उसके पास से चोरी किए गए गहने बरामद किए गए हैं। उसे तीन से चार दिन पहले ही नौकरी पर रखा था। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने अपना फर्जी पता बताया था। वह एक यूट्यूब चैनल चलाती है और यूट्यूब रील बनाने के लिए डीएसएलआर कैमरा खरीदने के लिए उसने चोरी की थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वारका सेक्टर 12 के प्रशांत राणा ने द्वारका नार्थ थाना पुलिस को बताया था कि उनके घर से सोने की चूड़ियों समेत कई गहने चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने जब शिकायतकर्ता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें घरेलू सहायिका पर संदेह है। क्योंकि 14 जुलाई को सिर्फ नीतू ही उनके घर में आई थी।

यह भी पढ़ें | MCD Election: पार्षद के टिकट के लिये मांगे 90 लाख रुपये, AAP विधायक के साले समेत 3 गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

पुलिस ने घरेलू सहायिका  के बारे में जांच शुरू की तो पाया कि उसने फर्जी पता मकान मालिक को दिया था।वह वहां पर नहीं रहती थी। उसका मोबाइल भी बंद था। टीम ने सोसायटी के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता लगा कि उसने सोसायटी के गेट से ई-रिक्शा लिया था। इसके बाद सेक्टर छह से उसने दूसरा रिक्शा लिया और राजापुरी चौक पहुंच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजापुरी चौक पहुंचने के बाद वह एक और ई-रिक्शा में बैठी। इसके बाद पुलिस टीम ने ई-रिक्शा चालक से पूछताछ की तो वह ई-रिक्शा चालक पुलिस को नीतू के घर ले गया। पुलिस ने उसे उसी समय गिरफ्तार किया, जब वह दिल्ली छोड़ने के लिए अपना बैग पैक कर रही थी। इसके बाद पुलिस ने उससे गहने बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह राजस्थान के बहरोड की रहने वाली है। उसका पति नशे का आदी है। वह बात-बात पर उससे मारपीट करता था। इस वजह से वह दिल्ली आ गई थी। यहां पर आकर उसने काम शुरू किया। इसके बाद उसने खुद का यूट्यूब चैनल बनाया और रील्स बनानी शुरू की।

यह भी पढ़ें | Paytm Founder Arrested: दिल्ली में गिरफ्तार हुए थे Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा, जानिए वजह

इसके बाद किसी ने नीतू को डीएसएलआर कैमरा लेने की सलाह दी। इस कैमरे को लेने के लिए उसने अपने रिश्तेदारों से पैसे मांगे, लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिले। इसके बाद उसने उसी घर से गहने चोरी कर लिए, जिस घर में उसे घरेलू सहायिका का काम मिला था।










संबंधित समाचार